राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 30 मार्च को होगी बाइपास सर्जरी, एम्स किए गए हैं रेफर

By भाषा | Published: March 27, 2021 05:21 PM2021-03-27T17:21:59+5:302021-03-27T19:42:00+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार को सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था। अब उन्हें एम्स रेफर किया गया है।

President Ramnath Kovind's condition stable, AIIMS referred | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 30 मार्च को होगी बाइपास सर्जरी, एम्स किए गए हैं रेफर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की होगी बाइपास सर्जरी (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाइपास सर्जरी होगी, डॉक्टरों ने दी है सलाहराष्ट्रपति कोविंद को शनिवार को RR अस्पताल से एम्स रेफर किया गया थाशुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद राष्ट्रपति को स्वास्थ्य जांच के लिए RR अस्पताल लाया गया था

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एम्स में मंगलवार को बाइपास सर्जरी की जाएगी। ये जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई है। साथ ही राष्ट्रपति भवन की ओर से बताया गया है कि उनकी स्थिति स्थिर है।

आधिकारिक बयान में राष्ट्रपति भवन की ओर से कहा गया, 'राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दोपहर (27 मार्च) में एम्स रेफर किया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी की सलाह दी है। इसे 30 मार्च (मंगलवार) को किया जा सकता है। राष्ट्रपति का स्वास्थ्य ठीक है और वे विशेषज्ञों की देखरेख में हैं।'

इससे पहले सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने शनिवार को जानकारी दी कि राष्ट्रपति हालत स्थिर है और उन्हें आगे की जांच के लिये एम्स रेफर किया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिये सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था ।

अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर है। उन्हें आगे की जांच के लिये एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर किया गया है।’’

राष्ट्रपति भवन के ट्वीट में कहा गया है, ‘‘नियमित मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति महोदय की देखरेख की जा रही है। उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति राष्ट्रपति महोदय ने धन्यवाद व्यक्त किया है।’’

इससे पहले, अस्पताल ने शुक्रवार को एक मेडिकल बुलेटिन में कहा था, ‘‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल गए थे।

Web Title: President Ramnath Kovind's condition stable, AIIMS referred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे