Ganesh Chaturthi 2020: देशभर में मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने जनता को दी बधाई

By सुमित राय | Updated: August 22, 2020 10:06 IST2020-08-22T10:06:04+5:302020-08-22T10:06:04+5:30

गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

President Ram nath kovind, PM Narendra Modi and Rahul Gandhi greets nation on Ganesh Chaturthi | Ganesh Chaturthi 2020: देशभर में मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने जनता को दी बधाई

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में मनाई जा रहा है।कोरोना वायरस महामारी के चलते कई राज्यों ने बड़े-बड़े पंडालों को लगने की अनुमति नहीं दी है।इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी।

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में मनाई जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े पंडालों को लगने की अनुमति नहीं दी है। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, "गणपति बाप्पा मोरया! 'गणेश चतुर्थी' के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है। मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और हर तरफ प्रसन्नता और समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बधाई। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद सदा हम पर बना रहे। हर तरफ खुशी और समृद्धि हो।" उन्होंने लिखा, "आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। गणपति बाप्पा मोरया।"

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "समस्त देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और देश के लिए आशीष मांगा। उन्होंने लिखा, "मंगलकर्ता-विघ्नहर्ता के आशीष की आज पूरे देश को आवश्यकता है। आप सभी को #गणेश_चतुर्थी की शुभकामनाएं।"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आप सभी को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान गणेश आपके एवं आपके परिवार के स्वास्थ्य एवं समृद्धि में वृद्धि करें।ॐ महागणाधिपतये नमः!"

Web Title: President Ram nath kovind, PM Narendra Modi and Rahul Gandhi greets nation on Ganesh Chaturthi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे