संविधान दिवस पर संसद के केंद्रीय कक्ष में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:28 IST2021-11-19T21:28:04+5:302021-11-19T21:28:04+5:30

President, Prime Minister will address the program in the Central Hall of Parliament on Constitution Day | संविधान दिवस पर संसद के केंद्रीय कक्ष में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

संविधान दिवस पर संसद के केंद्रीय कक्ष में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, 19 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को संसद के केंद्रीय कक्ष में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे । लोकसभा सचिवालय के एक बयान से यह जानकारी मिली है।

लोकसभा सचिवालय के अनुसार, संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर 2021 को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समारोह को संबोधित करने की सहमति दी है।

सचिवालय के अनुसार, इस समारोह को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी संबोधित करेंगे ।

इस कार्यक्रम में संसद सदस्यों को शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President, Prime Minister will address the program in the Central Hall of Parliament on Constitution Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे