राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पर कार्रवाई संभव, पीएम मोदी को जिताने की थी अपील

By निखिल वर्मा | Published: April 4, 2019 04:18 PM2019-04-04T16:18:11+5:302019-04-04T16:20:32+5:30

बता दें कि चुनाव आयोग ने कहा है कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने संबंधी बयान देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 

President Move Signals Trouble For Governor Kalyan Singh Over PM modi Praise | राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पर कार्रवाई संभव, पीएम मोदी को जिताने की थी अपील

राष्ट्रपति ने कार्रवाई के लिए फाइल गृह मंत्रालय को भेज दी है।

Highlightsउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं। उनके बेटे राजवीर सिंह को इस बार बीजेपी ने एटा से लोकसभा का टिकट दिया है।

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्रवाई कर सकते हैं। राष्ट्रपति ने कार्रवाई के लिए फाइल को गृह मंत्रालय भेज दिया है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने कहा है कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने संबंधी बयान देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं। उनके बेटे राजवीर सिंह को इस बार बीजेपी ने एटा से लोकसभा का टिकट दिया है। कल्याण सिंह ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की थी। आयोग ने इसे आचार संहिता लागू रहने के दौरान संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति का राजनीतिक बयान माना है।

आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए अलीगढ़ के ज़िलाधिकारी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। इसकी जांच में सिंह के खिलाफ आरोप की पुष्टि हुई है। इससे पहले 1990 में हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल गुलशेर अहमद द्वारा बेटे के लिए प्रचार करने पर आयोग ने नाराजगी जतायी थी। बाद में अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

क्या कहा था राज्यपाल ने : 
कल्याण सिंह ने अपने कथित बयान में कहा था,हम सभी लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं। मोदी जी दुबारा प्रधानमंत्री बनें।

Web Title: President Move Signals Trouble For Governor Kalyan Singh Over PM modi Praise