बिमल जुल्का देश के नए CIC, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2020 01:57 PM2020-03-06T13:57:49+5:302020-03-06T15:52:56+5:30

राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जुल्का को केन्द्रीय सूचना आयोग में सीआईसी के पद की शपथ दिलाई।

President appoints Bimal Julka as Chief Information Commissioner | बिमल जुल्का देश के नए CIC, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

आयोग में (सीआईसी) समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं। अभी छह सूचना आयुक्त हैं। (Bimal Julka, photo-ani)

Highlightsसूचना आयुक्त बिमल जुल्का को शुक्रवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया गया।सुधीर भार्गव के 11 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग के प्रमुख का पद रिक्त था।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिमल जुल्का को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के पद की शपथ दिलाई। बिमल जुल्का मध्य प्रदेश कैडर के 1979 बैच के सेवानिवृत IAS अधिकारी हैं।

सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को शुक्रवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जुल्का को केन्द्रीय सूचना आयोग में सीआईसी के पद की शपथ दिलाई।

सुधीर भार्गव के 11 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद सीआईसी का पद रिक्त था। आयोग में (सीआईसी) समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं, जबकि अभी छह सूचना आयुक्त ही हैं। जुल्का के सीआईसी नियुक्त होने के बाद पांच और सूचना आयुक्तों के पद रिक्त रह गये हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति ने पिछले महीने पूर्व सूचना एवं प्रसारण सचिव जुल्का के नाम की सीआईसी पद के लिए सिफारिश की थी। नियमों के मुताबिक सीआईसी की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल हैं।

सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को शुक्रवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जुल्का को केन्द्रीय सूचना आयोग में सीआईसी के पद की शपथ दिलाई।

सुधीर भार्गव के 11 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग के प्रमुख का पद रिक्त था। आयोग में (सीआईसी) समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं। अभी छह सूचना आयुक्त हैं। जुल्का के सीआईसी के रूप में नियुक्त होने के बाद पांच और सूचना आयुक्तों के पद रिक्त हैं। 

Web Title: President appoints Bimal Julka as Chief Information Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे