कोविड की बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर कर रहे तैयारी: जैन

By भाषा | Published: August 5, 2021 07:59 PM2021-08-05T19:59:48+5:302021-08-05T19:59:48+5:30

Preparing in view of the worst situation of Kovid: Jain | कोविड की बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर कर रहे तैयारी: जैन

कोविड की बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर कर रहे तैयारी: जैन

नयी दिल्ली, पांच अगस्त दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर तैयारी कर रही है और कोविड-19 के मरीजों के वास्ते 37,000 बिस्तरों की व्यवस्था कर रही है।

‘एसोचैम इंडिया’ द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित एक सत्र में जैन ने यह बयान दिया। इस सत्र में कुछ डॉक्टरों और औद्योगिक जगत के व्यक्तियों ने भी महामारी की तीसरी लहर पर अपने विचार रखे। जैन ने ट्वीट किया, “एसोचैम इंडिया के साथ डिजिटल सत्र में भाग लिया और कोविड-19 की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारियों पर चर्चा की। हम अपनी प्रतिक्रिया में अग्रसक्रिय रुख अपनाएंगे। हम बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं और कोविड के लिए 37 हजार बिस्तरों की व्यवस्था कर रहे हैं।”

बच्चों के लिए तीसरी लहर के घातक होने की आशंका जताये जाने के बाद, दिल्ली सरकार अस्पतालों के बाल रोग विभागों में भी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी काम कर रही है।

पिछले कुछ दिन में संक्रमण के मामलों में गिरावट के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में चेताया था कि महामारी की तीसरी लहर की आशंका वास्तविक है और उनकी सरकार युद्ध स्तर पर इससे निपटने के लिए तैयारी कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparing in view of the worst situation of Kovid: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे