मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में बंद पड़े स्कूलों और मंदिरों को दोबारा खोलने की तैयारी में है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बेंगलुरु में कहा कि हमने कश्मीर घाटी में बंद स्कूलों की संख्या का सर्वेक्षण करने और उन्हें फिर से खोलने के लिए समिति का गठन किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगभग 50,000 मंदिरों को सालों पहले बंद कर दिया गया था, जिनमें से कुछ मंदिरों और मूर्तियों को नष्ट भी कर दिया गया था। हमने ऐसे मंदिरों का भी सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है।
इससे पहले रविवार को रेड्डी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने भारत के साथ युद्ध किया तो उसका नामोनिशान मिट जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इमरान खान या पाकिस्तानी सेना की खोखली बातों से कोई नहीं डरने वाला। यह देशभक्त सरकार है।
उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद न तो एक बंदूक की गोली चली, न ही एक आंसूगैस के गोले को दागा गया और न ही किसी व्यक्ति की मौत हुई।