फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत में ऐसे सजी महादेव की नगरी काशी

By रामदीप मिश्रा | Published: March 12, 2018 08:43 AM2018-03-12T08:43:46+5:302018-03-12T08:43:46+5:30

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र के दौरे से पहले महादेव की नगरी को एक खास अंदाज में सजाया गया है। दोनों राष्ट्रों के प्रमुखों की दोस्ती को खास महत्व दिया गया है।

preparation for Emmanuel Macron and PM Narendra Modi Varanasi visit | फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत में ऐसे सजी महादेव की नगरी काशी

फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत में ऐसे सजी महादेव की नगरी काशी

नई दिल्ली, 12 मार्चः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र आज बनारस के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विदेशी मेहमान के स्वागत के लिए बनारस नगरी को एक खास अंदाज में सजाया गया है। गंगा के घाटों से लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तक पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के पोस्टर लगाए गए हैं।

गंगा घाटों पर खास इंतजाम किए गए हैं और दोनों देशों के नेताओं की दोस्ती के मजबूत संबंधों को दर्शाते हुए पोस्टर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा गंगा के किनारे भारतीय ध्वज फहरा रहे हैं। 

वहीं आपको बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बनारस के अलावा मिर्जापुर का भी दौरा करेंगे। ये दोनों नेता यहां मिर्जापुर में सोलर पावर प्लान्ट का उद्घाटन करेंगे। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर छानबे ब्लॉक के दादर कला गांव में यूपी के सबसे बड़े 75 मेगा वाट वाले सोलर एनर्जी प्लांट का लगाया गया है। 

पैरिस में 2015 में हुई क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल सोलर अलायंस अग्रीमेंट पर जो दस्तखत किए थे। इस अग्रीमेंट के बाद देश में पहली बार फ्रांस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में 75 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्लांट तैयार हो गया है।

वहीं, सोलर प्लांट के परिसर में ही हेलिपैड बनाया गया है। प्लांट लगाने वाले फ्रांस की कंपनी एनजी सोलर की मदद से लोक निर्माण विभाग हेलिपैड बनाया गया है। बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 45 मिनट तक समारोह में मौजूद रहेंगे।

दोनों देशों के प्रमुख अलग-अलग हेलीकाप्टर से वाराणसी से समारोह स्थल दादर कला गांव में पहुंचेंगे इसलिए पांच हेलीपैड बनवाए गए हैं। इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री की ओर से संयुक्त रूप से जिले के छानबे ब्लॉक के दादर कला में बने सोलर एनर्जी प्लांट के उद्घाटन के लिए वातानुकूलित मंच तैयार किया गया है।

Web Title: preparation for Emmanuel Macron and PM Narendra Modi Varanasi visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे