Prayagraj Mahakumbh 2025: खास ट्रैक सूट में आएंगे नजर चालक, नाविक और गाइड?, कुंभ और पर्यटन का प्रतीक चिह्न अंकित, विशेषता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2024 09:35 AM2024-11-04T09:35:15+5:302024-11-04T09:36:43+5:30

Prayagraj Mahakumbh 2025: क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया, “चारों श्रेणियों के लिए विशेष ट्रैक सूट तैयार किए जा रहे हैं। मेले में भीड़भाड़ के दौरान यात्रियों को आवश्यक सेवाएं सहजता से मिल सकें, इस बात को ध्यान में रखकर यह तैयारी की गई है।”

Prayagraj Mahakumbh 2025 Drivers, sailors and guides will be seen in special track suits  Yogi government introduced colour-coded | Prayagraj Mahakumbh 2025: खास ट्रैक सूट में आएंगे नजर चालक, नाविक और गाइड?, कुंभ और पर्यटन का प्रतीक चिह्न अंकित, विशेषता

file photo

Highlights चालकों, नाविकों, गाइड और ठेला संचालकों के लिए अलग अलग प्रकार के ट्रैक सूट निर्धारित किए गए हैं। हर श्रेणी की अपनी एक विशिष्ट पहचान होगी, जिससे यात्री आसानी से इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रत्येक ट्रैक सूट पर कुंभ और पर्यटन विभाग का प्रतीक चिन्ह अंकित होगा।

Prayagraj Mahakumbh 2025:प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए मेले में कार्यरत चालक, नाविक, गाइड और ठेला संचालकों के लिए विशेष तरह के ट्रैक सूट निर्धारित किए गए हैं जिससे ना केवल इन्हें पहचानना आसान होगा, बल्कि पर्यटकों को इनसे सहायता प्राप्त करने में भी सुविधा होगी। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया, “चारों श्रेणियों के लिए विशेष ट्रैक सूट तैयार किए जा रहे हैं। मेले में भीड़भाड़ के दौरान यात्रियों को आवश्यक सेवाएं सहजता से मिल सकें, इस बात को ध्यान में रखकर यह तैयारी की गई है।”

उन्होंने बताया कि चालकों, नाविकों, गाइड और ठेला संचालकों के लिए अलग अलग प्रकार के ट्रैक सूट निर्धारित किए गए हैं। उनके मुताबिक, इस प्रकार, हर श्रेणी की अपनी एक विशिष्ट पहचान होगी, जिससे यात्री आसानी से इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। सिंह ने बताया कि प्रत्येक ट्रैक सूट पर कुंभ और पर्यटन विभाग का प्रतीक चिन्ह अंकित होगा।

यह संबंधित व्यक्ति की पहचान को दर्शाएगा जिससे किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता में पारदर्शिता बनी रहेगी। उन्होंने कहा, “महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में करोड़ों की संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखना एक चुनौती होती है। ट्रैक सूट योजना का उद्देश्य यात्रियों को सहजता और सुविधा प्रदान करना है।” 

Web Title: Prayagraj Mahakumbh 2025 Drivers, sailors and guides will be seen in special track suits  Yogi government introduced colour-coded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे