लाइव न्यूज़ :

पुण्य प्रसून वाजपेयी का ब्लॉग:.....तब याद आएंगी सुषमा स्वराज

By पुण्य प्रसून बाजपेयी | Updated: November 27, 2018 02:51 IST

सुषमा स्वराज को भी इसका एहसास है।अभी जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उसमें सभी की नजर भाजपा शासित तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ पर ही है।  अगर इन राज्यों को भाजपा गंवा देती है तो फिर कल्पना कीजिए 12 दिसंबर के बाद क्या होगा? सवाल कांग्रेस का नहीं सवाल यह है कि भाजपा  के भीतर क्या होगा? संघ क्या करवट

Open in App

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न तो  नरेंद्र मोदी की तरह आरएसएस से निकली हैं और न ही योगी आदित्यनाथ की तरह हिंदू महासभा से हैं।  सुषमा स्वराज ने राजनीति में कदम जयप्रकाश नारायण के कहने पर रखा था और राजनीतिक तौर पर संयोग से पहला केस भी अपने पति स्वराज के साथ मिलकर बड़ौदा डायनामाइट कांड का लड़ा था।

 इसमें जॉर्ज फर्नाडीस अभियुक्त बनाए गए थे।  करीब पंद्रह बरस पहले इस लेखक को दिए एक इंटरव्यू में सुषमा स्वराज ने राजनीति में हो रहे बदलाव को लेकर टिप्पणी की थी- ‘जेपी ने मेरी साड़ी के पल्लू के छोर में गांठ बांध कर कहा कि राजनीति ईमानदारी से होती है।  तभी मैंने मन में गांठ बांध ली कि ईमानदारी नहीं छोड़ंगी। ’ 

मौजूदा वक्त में जब राजनीति ईमानदारी की पटरी से उतर चुकी है, छल-कपट और जुमले की सियासत तले सत्ता की लगाम थामने की बेचैनी हर दिल में समाई हुई है तब सुषमा स्वराज का पांच महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को न लड़ने का ऐलान उनकी ईमानदारी को परोसता है या फिर आने वाले वक्त से पहले की आहट को समझने की काबिलियत को दर्शाता है।  

सवाल कई हो सकते हैं कि आखिर छत्तीसगढ़ में जिस दिन वोटिंग हो रही थी उसी दिन सुषमा स्वराज ने चुनाव न लड़ने का ऐलान क्यों किया? जब मध्य प्रदेश में हफ्ते भर बाद ही वोटिंग होनी हो, तो क्या तब तक सुषमा रुक नहीं सकती थीं।  जिस रास्ते मोदी सत्ता या भाजपा निकल पड़ी है उसमें भाजपा में किसी भी कद्दावर नेता की जरूरत किसे है? या उसकी उपयोगिता ही कितनी है।  यानी सिर्फ आडवाणी या जोशी ही नहीं बल्कि सुषमा और राजनाथ सरीखे मंत्रियों को भी लग सकता है कि उनकी उपयोगिता है कहां? 

 ऐसे हर कोई सोच सकता है कि जब भाजपा का मतलब अमित शाह-नरेंद्र मोदी हैं और सरकार का मतलब नरेंद्र मोदी-अरु ण जेटली हैं तो फिर वाकई  सुषमा स्वराज चुनाव किसलिए चुनाव लडं़े।  डिजिटल इंडिया के दौर में कहें तो सुषमा स्वराज को हिंदूवादी ट्रोल कराने लगते हैं।  एक झटके में भक्त मंत्री से ज्यादा ताकतवर कैसे हो जाते हैं देश यह भी देख चुका है।

सुषमा स्वराज को भी इसका एहसास है।अभी जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उसमें सभी की नजर भाजपा शासित तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ पर ही है।  अगर इन राज्यों को भाजपा गंवा देती है तो फिर कल्पना कीजिए 12 दिसंबर के बाद क्या होगा? सवाल कांग्रेस का नहीं सवाल यह है कि भाजपा  के भीतर क्या होगा? संघ क्या करवट लेगा।  

ये सारे सवाल हैं, लेकिन 12 दिसंबर के बाद भाजपा के भीतर की कोई भी हलचल फूंक-फूंक कर कदम उठाने वाली मानी जाएगी।  तब हर किसी को याद सुषमा स्वराज ही आएंगी क्योंकि ईमानदारी की राजनीति के आगे बाकी सब बेमानी है।  छल-कपट या जुमले ज्यादा दिन नहीं टिकते।  

टॅग्स :सुषमा स्वराज
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतइस दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी, इंतजार हुआ खत्म, सामने आई तारीख

भारतविवेक शुक्ला का ब्लॉग: दिल्ली पर फिर कायम हुआ महिला राज

ज़रा हटकेPak returned Geeta: छोरी ने गाड़े झंडे, 600 में से 411 अंक, पाकिस्तान से 2015 में भारत लौटीं गीता ने किया कमाल, नौकरी दो...

भारतHappy Women's Day 2024 Wishes: महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत