प्रणिता सुभाष और नितिन राजू ने रचाई शादी

By भाषा | Updated: May 31, 2021 18:44 IST2021-05-31T18:44:28+5:302021-05-31T18:44:28+5:30

Pranitha Subhash and Nitin Raju got married | प्रणिता सुभाष और नितिन राजू ने रचाई शादी

प्रणिता सुभाष और नितिन राजू ने रचाई शादी

बेंगलुरु, 31 मई दक्षिण भारत की अभिनेत्री प्रणिता सुभाष कारोबारी नितिन राजू के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ यह जानकारी साझा की।

अभिनेत्री कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कोविड-19 महामारी की वजह से सादे समारोह में उन्होंने रविवार को सात फेरे लिये और इस दौरान उनके बेहद करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे। दंपति ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘यह बताते हुए अपार खुशी हो रही है कि हमने 30 मई, 2021 को शादी रचा ली।’’

हालांकि दंपति ने शादी के बारे में पहले से जानकारी नहीं देने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि शादी के एक दिन पहले तक वे आश्वस्त नहीं थे कि कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से शादी तय तारीख पर हो पाएगी या नहीं।

वह ‘बावा’, ‘ एनाकु वाइठा अदिमाइगल’ , ‘भीमा थीराडल्ली’ जैसी फिल्मों से मशहूर हैं और वह ‘हंगामा 2’ के साथ बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वहीं वह अजय देवगन के साथ ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी काम कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pranitha Subhash and Nitin Raju got married

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे