सचिन वाझे मामले पर महाराष्ट्र सरकार पर बरसे प्रकाश जावड़ेकर, उद्धव सरकार को बताया 'महावसूली आघाड़ी सरकार'

By नितिन अग्रवाल | Published: April 9, 2021 07:54 AM2021-04-09T07:54:37+5:302021-04-09T07:54:37+5:30

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को जम कर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा। दिलचस्प ये भी रहा कि हमला शिवसेना पर ही किया गया। एनसीपी का नाम जावड़ेकर ने नहीं लिया।

Prakash Javadekar lashed out at Maharashtra government over Sachin Vaje case | सचिन वाझे मामले पर महाराष्ट्र सरकार पर बरसे प्रकाश जावड़ेकर, उद्धव सरकार को बताया 'महावसूली आघाड़ी सरकार'

उद्धव ठाकरे सरकार पर बरसे प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

Highlightsप्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार को महावसूली आघाड़ी सरकार कहा हैसचिन वाझे प्रकरण का जिक्र करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि लूट और वसूली ही महाराष्ट्र सरकार का लक्ष्य बन गया हैप्रकाश जावड़ेकर हालांकि अनिल देशमुख और एनसीपी पर मुखर नजर नहीं आए और शिनसेना पर ही निशाना साधा

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार को महावसूली आघाड़ी सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम 'कलेक्ट मनी फ्रॉम पुलिस' बन गया है. लूट और वसूली करना ही राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य बन गया.

उन्होंने उद्धव सरकार से फौरन सत्ता छोड़ने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने यह अधिकार खो दिया है. वरिष्ठ भाजपा नेता जावड़ेकर ने कहा कि दुनिया ने पहली बार देखा कि मुंबई में पुलिस ही बम रखती है. एनआईए की जांच का सामना कर रहे सचिन वाझे के पत्र का हवाला देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर संगीन आरोप लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि यह पूरी लूट की सरकार चल रही थी लेकिन अनिल परब पर आरोप लगते ही संजय राऊत से लेकर उद्धव ठाकरे तक ने कदम पीछे हटा लिए. अब उसके खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया है.

जावड़ेकर ने उद्धव ठाकरे और संजय राऊत के वीडियो जारी करते हुए कहा कि सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए पहले सचिन वाझे का बचाव किया गया, लेकिन जब पोल खुल गई तो उसके खिलाफ बयान शुरू हो गए.

जावड़ेकर ने राकांपा का नहीं लिया नाम

जावड़ेकर ने सरकार पर जिस तरह आरोप लगाए उससे साफ है कि भाजपा के निशाने पर सीधे तौर पर शिवसेना है. वह अनिल देशमुख पर भी उतने मुखर नजर नहीं आए जितना तीखा हमला उन्होंने शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर किया. अपने आरोपों में उन्होंने राकांपा या कांग्रेस का एक बार भी नाम नहीं लिया.

Web Title: Prakash Javadekar lashed out at Maharashtra government over Sachin Vaje case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे