बिहार में पोस्‍टर वॉर: नीतीश कुमार के पोस्टर में 'जिन्न' की एंट्री, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर साधा निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 01:46 PM2020-02-05T13:46:47+5:302020-02-05T13:55:02+5:30

आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को 'कुर्सी  के प्यारे' और 'बिहार के हत्यार' बताया था। इस बार नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए एक नया पोस्टर जारी किया है।

Poster war in Bihar: JDU attacked Lalu Yadav, entry of 'Jinn' in Nitish Kumar's poster | बिहार में पोस्‍टर वॉर: नीतीश कुमार के पोस्टर में 'जिन्न' की एंट्री, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर साधा निशाना

इस पोस्टर में जिन्‍न इस पोस्‍टर में लालू यादव से कहता नजर आ रहा है 'अब तेरी बातों में नहीं आने वाला'।

Highlightsबिहार में दिनोंदिन पोस्‍टर वॉर तेज होता जा है। नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए एक नया पोस्टर जारी किया

बिहार में दिनोंदिन पोस्‍टर वॉर तेज होता जा है। आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को 'कुर्सी  के प्यारे' और 'बिहार के हत्यार' बताया था। इस बार नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए एक नया पोस्टर जारी किया है, इस पोस्टर में जेडीयू ने अलादीन के चिराग वाले 'जिन्न' के बहाने लालू यादव पर जोरदार निशाना साधा है।

इस पोस्टर में जिन्‍न इस पोस्‍टर में लालू यादव से कहता नजर आ रहा है 'अब तेरी बातों में नहीं आने वाला'। साथ ही कुछ लोग यह कहते नजर आ रहे है 'क्या कीजिएगा जब रखावाले ही चोरी करें, चोरी करके तुमसे ही सीनाजीर करे।' 

साथ पोस्टर पर एक नारा लिखा है, 'कहे बिहार सुनो भाई-बहनों, घोटालेबाजों के गुण तीन मान हरे, धन संपत्ति लुटे और मति ले छीन।' इस पोस्टर में लालू यादव और शहाबुद्दीन को जेल के अंदर दिखाकर दावा किया गया है कि राज्य में न्याय का राज है। वहीं, पोस्टर में बिहार के विकास,रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा,रोटी, स्वास्थ्य की तस्वीर भी दिखाई गई है।

बता दें कि 90 के दशक में जब चुनाव बैलेट पेपर पर हुए करते थे, उस दौरान यह चर्चा रहती थी कि बैलेट बॉक्स से लालू का 'जिन्न' निकलेगा। असल में ऐसा होता भी था और चुनाव में लालू यादव को विजय मिलती थी। लालू का जिन्न कोई और नहीं बल्कि अतिपछड़े मतदाता थे। इसमें बिहार की करीब दो दर्जन भर जातियां शामिल हैं।

Web Title: Poster war in Bihar: JDU attacked Lalu Yadav, entry of 'Jinn' in Nitish Kumar's poster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे