Porsche crash case: जनाब!, जमानत मत दीजिए, नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह देश से भाग जाएंगे 6 आरोपी, कोर्ट में पुणे पुलिस ने किया विरोध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2024 01:33 PM2024-08-13T13:33:26+5:302024-08-13T13:34:09+5:30

Porsche crash case: पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को दो आईटी पेशेवरों की मोटरसाइकिल को पोर्श कार द्वारा टक्कर मारने के कारण मौत हो गई थी।

Porsche crash case Police to court granted bail 6 accused flee country fugitive businessmen Nirav Modi and Vijay Mallya Pune Police opposes bail | Porsche crash case: जनाब!, जमानत मत दीजिए, नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह देश से भाग जाएंगे 6 आरोपी, कोर्ट में पुणे पुलिस ने किया विरोध

file photo

Highlightsकार नशे में धुत एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही थी। आरोपी डॉ. अजय टावरे से संपर्क करके उसे प्रलोभन दिया गया था।प्रशासनिक और चिकित्सा प्रणाली में विश्वास कम हुआ।

Porsche crash case: पोर्श कार दुर्घटना मामले में छह आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष ने सोमवार को दावा किया कि ये प्रभावशाली व्यक्ति हैं और मामले के कई प्रमुख गवाह उनसे डरते हैं। जांच अधिकारी (आईओ) गणेश इंगले ने अदालत को बताया कि अगर जमानत दी गई तो आरोपी भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह देश से भाग सकते हैं। पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को दो आईटी पेशेवरों की उनकी मोटरसाइकिल को पोर्श कार द्वारा टक्कर मारने के कारण मौत हो गई थी।

कथित तौर पर यह कार नशे में धुत एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही थी। सहायक पुलिस आयुक्त इंगले ने बताया कि नाबालिग के रक्त के नमूने बदलने की साजिश वडगांवशेरी इलाके के ईरानी कैफे में रची गई थी और आरोपी डॉ. अजय टावरे से संपर्क करके उसे प्रलोभन दिया गया था।

उन्होंने कहा, "हालांकि टावरे ने अन्य आरोपियों से कहा था कि वह सामने नहीं आएगा, लेकिन जांच से पता चलता है कि टावरे की पूरी साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका है।" उन्होंने कहा कि षडयंत्र और अपराध कई स्थानों पर हुआ जैसे ईरानी कैफे, ससून जनरल अस्पताल, यरवदा पुलिस थाने, किशोर न्याय बोर्ड परिसर, डॉ. हेल्नोर का आवासीय परिसर आदि।

इंगले ने अदालत को बताया, "इन स्थानों से गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की जांच व्यापक है और हम अन्य प्रमुख गवाहों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। जब गवाहों को बुलाया जाता है, तो वे आरोपी की पृष्ठभूमि के कारण जांच एजेंसी के पास आने से डरते हैं, क्योंकि आरोपी प्रभावशाली हैं।" इंगले ने अदालत को बताया कि अपराध इतना गंभीर था कि इससे प्रशासनिक और चिकित्सा प्रणाली में विश्वास कम हुआ। 

Web Title: Porsche crash case Police to court granted bail 6 accused flee country fugitive businessmen Nirav Modi and Vijay Mallya Pune Police opposes bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे