पंडित दीनदयाल के चिंतन के केंद्र बिंदु में था गरीब : राधा मोहन सिंह

By भाषा | Updated: September 25, 2021 19:51 IST2021-09-25T19:51:09+5:302021-09-25T19:51:09+5:30

Poor was at the center of Pandit Deendayal's contemplation: Radha Mohan Singh | पंडित दीनदयाल के चिंतन के केंद्र बिंदु में था गरीब : राधा मोहन सिंह

पंडित दीनदयाल के चिंतन के केंद्र बिंदु में था गरीब : राधा मोहन सिंह

लखनऊ, 25 सितंबर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पार्टी मुख्यालय की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राजधानी लखनऊ में उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

बयान के अनुसार प्रदेश भर में पार्टी की बूथ समितियों तथा पन्ना प्रमुखों ने बूथों पर बैठक करके पं. दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दर्शन पर चर्चा की।

प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने इस मौके पर कहा कि पंडित जी के पूरे चिंतन में गरीब उनके केंद्र बिंदु में था और गांव, गरीब, किसान दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित हमारी सारी योजनाओं के केंद्र में हैं।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के समर्पित योगदान से संघर्ष के दौर से निकलकर भाजपा आज सत्ता के शिखर पर है।

प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में जनसंघ की स्थापना की और 1953 में उनका देहांत हो गया और उनकी मृत्यु के बाद दीनदयाल जी के कंधों पर जनसंघ की जिम्मेदारी आई और संघर्ष करते हुए पंडित जी ने ऐसे कार्यकर्ताओं को खड़ा किया जो राष्ट्र का निर्माण कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poor was at the center of Pandit Deendayal's contemplation: Radha Mohan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे