गेहूं खरीद पर हरियाणा सरकार के ऊंचे दावों की पोल खुल गयी है : हुड्डा

By भाषा | Updated: April 6, 2021 20:35 IST2021-04-06T20:35:29+5:302021-04-06T20:35:29+5:30

Poll of high claims of Haryana Government on wheat procurement has been revealed: Hooda | गेहूं खरीद पर हरियाणा सरकार के ऊंचे दावों की पोल खुल गयी है : हुड्डा

गेहूं खरीद पर हरियाणा सरकार के ऊंचे दावों की पोल खुल गयी है : हुड्डा

चंडीगढ़, छह अप्रैल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि गेहूं की सुचारू खरीद पर राज्य सरकार के ऊंचे दावे बेनकाब हो गए हैं क्योंकि आठ लाख से ज्यादा किसान फसल पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकृत नहीं करा पाए हैं।

हुड्डा ने कहा, ‘‘हर साल सरकार गेहूं खरीद मौसम के लिए ऊंचे-ऊंचे दावे करती है। इस साल भी एक अप्रैल से खरीद शुरू होते ही सरकार के दावे की पोल खुल गयी।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल 16 लाख किसानों के पंजीकरण के भार को संभाल नहीं सका और अब तक केवल आठ लाख किसान ही पंजीकरण करा पाए हैं क्योंकि पोर्टल का सर्वर ही बैठ गया। बाकी 50 प्रतिशत किसान कैसे गेहूं बेच पाएंगे।’’

राज्य में विपक्ष के नेता हुड्डा ने दावा किया कि किसानों के प्रति सरकार का रुख पूरी तरह नकारात्मक है क्योंकि पंजीकरण, फसल में नमी आदि के बहाने गेहूं की खरीद में देरी की जा रही है।

हुड्डा ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि किसानों ने केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अकेले हरियाणा में ही बीमा कंपनियों ने पिछले तीन वर्षों में फसल बीमा के 1,96,795 दावों को खारिज कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poll of high claims of Haryana Government on wheat procurement has been revealed: Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे