छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, छह कर्मी घायल

By भाषा | Published: December 1, 2020 12:15 AM2020-12-01T00:15:14+5:302020-12-01T00:15:14+5:30

Police team went to raid, six personnel injured | छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, छह कर्मी घायल

छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, छह कर्मी घायल

भागलपुर, 30 नवंबर बिहार में भागलपुर जिला के कहलगांव शहर के नदिया टोला में छापा मारने गयी पुलिस टीम पर हुए हमले में छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी रेशू कृष्णा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार रात नदिया टोला में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी दिव्यांशू झा उर्फ सोनी झा को सहयोगी लिटिल सिंह के साथ गिरफ्तार किया। उसके घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए।

भारती ने सोमवार को बताया कि जब पुलिस टीम दिव्यांशू के घर पर छापेमारी करने गई तो टीम पर देशी बम से हमला किया गया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये। लेकिन पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए छापेमारी को जारी रखा तथा दिव्यांशू और उसके सहयोगी को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि दिव्यांशू के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कम से कम 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

भारती ने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों का अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में उपचार कराया गया। सभी खतरे से बाहर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police team went to raid, six personnel injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे