कोडानाडु एस्टेट में हत्या और डकैती के एक मामले की जांच के लिए गठित पांच विशेष पुलिस टीमों में से एक ने शुक्रवार को इसके प्रबंधक से पूछताछ की।यह मामला 2017 में बंगले के एक चौकीदार की मौत से संबंधित है, जिसका शव लटका हुआ पाया गया था और उसके एक कमरे में डकैती हुई थी। एक टीम ने प्रबंधक से पूछताछ की जबकि दूसरी टीम यह पता लगाने के लिए कोठागिरी में तांगेदको कार्यालय गई कि क्या अपराध के समय बिजली गुल हुई थी। यह संपत्ति तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की है। पुलिस ने कहा कि पता चला है कि एक टीम गुडालुर के एक बढ़ई से पूछताछ करेगी, जिसने बंगले में काम किया था। जिला सत्र न्यायालय ने मामले पर स्थिति रिपोर्ट पेश करने के लिए अभियोजन पक्ष को चार सप्ताह का समय दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।