बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई अभ्यर्थी घायल

By एस पी सिन्हा | Published: February 24, 2022 05:09 PM2022-02-24T17:09:45+5:302022-02-24T17:12:07+5:30

बिहार सरकार पर वादाखिलाफी और परीक्षा परिणाम में धांधली के खिलाफ एसटीईटी अभ्यर्थियों ने सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की। हालांकि, विरोध-प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

Police lathicharged STET candidates protesting against Bihar government many candidates injured | बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई अभ्यर्थी घायल

बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई अभ्यर्थी घायल

Highlightsबिहार सरकार पर वादाखिलाफी और परीक्षा परिणाम में धांधली के खिलाफ एसटीईटी अभ्यर्थियों ने सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की।विरोध-प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया।

पटना:बिहार सरकार पर वादाखिलाफी और परीक्षा परिणाम में धांधली के खिलाफ एसटीईटी अभ्यर्थियों ने सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का विरोध जब उग्र रूप लेने लगा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज के दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हुए और कुछ हिरासत में लिये गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीईटी पास किये हुए छात्रों ने पटना सचिवालय के शिक्षा विभाग के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शिक्षामंत्री बार-बार आश्वासन देते रहे हैं कि एसटीईटी प्रमाणपत्र में मैरिट और अनमैरिट का उल्लेख नहीं होगा, लेकिन जो प्रमाणपत्र दिया जा रहा है उसमें उसका उल्लेख किया जा रहा है। 

इस दौरान एसटीईटी अभ्यर्थियों को शांत कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंची थी। छात्र उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान पुलिस के साथ अभ्यर्थियों की धक्कामुक्की भी हुई। एसटीईटी अभ्यर्थियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ गई। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। 

आक्रोशित एसटीईटी अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर पर गंभीर आरोप लगाए। उन पर पैसे लेकर धांधली करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी। पुलिस की इस लाठीचार्ज के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

एसटीईटी अभ्यर्थियों ने सरकार पर अन्याय का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों को पिटवाने का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उनपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। आक्रोशित एसटीईटी अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर पर गंभीर आरोप लगाये। उन पर पैसे लेकर धांधली करने का आरोप लगाया।

Web Title: Police lathicharged STET candidates protesting against Bihar government many candidates injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे