नई दिल्ली 17 फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले और नीरव मोदी के देश से फरार होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। एक प्रेस कॉफ्रेंस कर राहुल गांधी ने कहा कि यह घोटाला 22 हजार करोड़ रुपयों का घोटाला है। इतना बड़ा घोटाला बिना उच्च स्तरीय सहयोग के नहीं किया जा सकता। यह जरूर सरकार में बैठे लोगों की नजर में था अन्यथा इतना बड़ा घोटाला करना संभव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आकर लोगों के सवालों का जवाब देना चाहिए।
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर भी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के एक फैसले से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट रद्दी हो गए। इससे आम लोगों के पैसे बैंकों में चले गए। उसी पैसे को नीरव मोदी लेकर आज भाग गया। राहुल ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री सवालों से बच नहीं सकते। उन्हें आगे आकर बताना होगा कि ये सब कैसे हुआ और अब आगे क्या किया जाएगा।
सुनील मेहता ने कहा, "हम स्वच्छ बैंकिंग के लिए जाने जाते हैं। धोखाधड़ी 2011 में शुरू हुई। जैसे ही हमें पता चला, हमने तुरंत नियामकीय व कानून को लागू करने वाली एजेंसियों को इसकी जानकारी दी। इस धोखाधड़ी में शामिल किसी को भी हम नहीं बख्शेंगे।"