आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक ! आसमान में उड़ रहे चॉपर के पास छोड़े गए काले गुब्बारे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 4, 2022 06:11 PM2022-07-04T18:11:21+5:302022-07-04T18:13:38+5:30

खबर के अनुसार, जिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, वहां कांग्रेस के कुछ नेता विरोध कर रहे थे। प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए नारे लगाते हुए उन्हें काले गुब्बारे और तख्तियां पकड़े देखा गया। 

PM's Security Scare Black Balloons Released Near Chopper In Andhra | आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक ! आसमान में उड़ रहे चॉपर के पास छोड़े गए काले गुब्बारे

आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक ! आसमान में उड़ रहे चॉपर के पास छोड़े गए काले गुब्बारे

Highlightsमामले में 4 कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार, पुलिस कोर्ट में करेगी पेशआंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर के पास प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा में सेंध लगाते हुए काले गुब्बारे छोड़े। विजुअल्स में दिखाया गया है कि जब पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर विजयवाड़ा में उड़ान भर रहा था तो गुब्बारे छोड़े जा रहे थे। खबर के अनुसार, जिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, वहां कांग्रेस के कुछ नेता विरोध कर रहे थे। प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए नारे लगाते हुए उन्हें काले गुब्बारे और तख्तियां पकड़े देखा गया। 

आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इस मामले में कृष्णा जिला के डीएसपी विजय पाल ने बताया कि पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर के गन्नावरम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद काले गुब्बारे छोड़ने के आरोप में कांग्रेस के 4 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया, जहां हवाई अड्डे के चारों ओर कड़ी सुरक्षा घेरा स्थापित किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

हालांकि पुलिस ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक से इनकार किया है। पुलिस द्वारा जारी एक स्पष्टीकरण में कहा गया है कि गन्नावरम हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के आगमन के दौरान कोई सुरक्षा उल्लंघन नहीं हुआ। पीएम के जाने के 5 मिनट बाद (हवाई अड्डे से हेलिकॉप्टर के जरिए) गुब्बारे छोड़े गए।


 

Web Title: PM's Security Scare Black Balloons Released Near Chopper In Andhra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे