पणजी, सात जून गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया कि केंद्र सरकार 21 जून से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त कोरोना वायरस टीका प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 21 जून 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण प्रदान करने के निर्णय का स्वागत करता हूं। इससे गोवा में 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयासों में तेजी आएगी।"
गोवा भाजपा प्रमुख सदानंद शेत तनवड़े और राज्य भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ शेखर साल्कर ने भी ट्विटर पर मुफ्त टीकाकरण के फैसले का स्वागत किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।