PMC बैंक घोटाला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, 2 आरोपियों को जमानत मिलने के खिलाफ सुनवाई की मांग की

By भाषा | Published: January 16, 2020 12:24 PM2020-01-16T12:24:42+5:302020-01-16T12:24:42+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आर्थिक अपराध शाखा ने उच्च न्यायालय के इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

PMC Bank Scam: Solicitor General Tushar Mehta arrives to Supreme Court, seeks hearing against bail of 2 accused | PMC बैंक घोटाला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, 2 आरोपियों को जमानत मिलने के खिलाफ सुनवाई की मांग की

PMC बैंक घोटाला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, 2 आरोपियों को जमानत मिलने के खिलाफ सुनवाई की मांग की

Highlightsसॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायधीश एस.ए.बोबड़े की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष इस मामले को रखा।पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर.गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत भी शामिल थे।

उच्चतम न्यायालय ने एचडीआईएल के प्रवर्तकों राकेश वधावन और सारंग वधावन को आर्थर रोड जेल से आवास में स्थानांतरित करने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने की बृहस्पतिवार को सहमति व्यक्त की। बंबई उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को राकेश वधावन और सारंग वधावन को आर्थर रोड जेल से आवास में स्थानांतरित करने का आदेश दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आर्थिक अपराध शाखा ने उच्च न्यायालय के इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। राकेश वधावन और सारंग वधावन को सात हजार करोड़ रुपये के पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव (पीएमसी) घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायधीश एस.ए.बोबड़े की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष इस मामले को रखा। पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर.गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत भी शामिल थे। मेहता ने पीठ को बताया कि राकेश वधावन और सारंग वधावन को आर्थर रोड जेल से आवास में स्थानांतरित करना दोनों को जमानत देने जैसा होगा।

वहीं, पीएमसी बैंक घोटाला पर सुप्रीम कोर्ट ने एचडीआईएल के प्रवर्तकों को आर्थर रोड जेल से आवास में स्थानांतरित करने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले पर लगायी रोक लगा दी है। 

Web Title: PMC Bank Scam: Solicitor General Tushar Mehta arrives to Supreme Court, seeks hearing against bail of 2 accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे