लाइव न्यूज़ :

कोरोना लॉकडाउन पर शनिवार को मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी, कई राज्य पहले से ही अवधि बढ़ाने के पक्ष में

By हरीश गुप्ता | Updated: April 9, 2020 07:13 IST

लॉकडाउन को एक बार में खत्म करने की उम्मीदों को झटका देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ जैसी है और कोविड-19 महामारी के कारण गंभीर आर्थिक चुनौतियां भी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदेशभर में  5 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इसके कारण कम से कम 149 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बुधवाकृर को बैठक के बाद कई नेताओं ने कहा कि पीएम ने स्पष्ट किया कि 14 अप्रैल को एक साथ लॉकडाउन नहीं हटेगा।

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 11 अप्रैल से राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ लॉकडाउन को लेकर विस्तृत चर्चा का आगाज करेंगे. पूर्व घोषणा के मुताबिक लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है, लेकिन कोरोना के और पैर पसारने की आशंका के चलते कई मुख्यमंत्री लॉकडाउन की अवधि को कुछ और बढ़ाने के पक्ष में खुलकर सामने आ चुके हैं. उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत से देशव्यापी लॉकडाउन पर फैसले में आसानी हो जाएगी. तब ही सरकार अंतिम फैसला ले सकेगी कि लॉकडाउन आगे बढ़ाना है या कुछ प्रतिबंधों में राहत देना है.

कई राज्यों ने पहले से ही लॉकडाउन बढ़ाने का पक्ष लिया है

मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक पिछली बैठक की तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही होगी. इस संदर्भ में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने राज्यपालों, उपराज्यपालों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासकों से सीधी बातचीत करके वस्तुस्थिति का आकलन किया है. कोविड-19 के मामलों और बड़े पैमाने पर टेस्टिंग के सामने आ रहे नतीजों के बाद कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का पक्ष लिया है. खासतौर पर महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश जैसे वह राज्य जहां कोरोना का प्रसार तेजी से खतरनाक रुप लेता जा रहा है.

सरकार कुछ प्रतिबंधों के साथ कुछ सेक्टरों को शुरु करने पर विचार कर रही है

केंद्र सरकार कृषि संबंधी गतिविधियों, कृषि मजदूर सहित, को पहले ही मंजूरी दे चुकी है. पिछली बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को आंशिक या चरणबद्ध तरीके से उठाने पर विचार-विमर्श किया था. इस विषय पर चूंकि मुख्यमंत्री पहले ही अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं, इसलिए प्रधानमंत्री अब अगली बैठक में 14 अप्रैल के बाद के कदम पर उनके अंतिम विचार जानना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक सरकार कुछ प्रतिबंधों के साथ कुछ सेक्टरों को शुरु करने पर विचार कर रही है. लेकिन अंतिम फैसला राज्यों से चर्चा के बाद ही होगा.

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियानरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत