PM Visit Kuwait Today: कुवैत की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा

By अंजली चौहान | Updated: December 21, 2024 11:13 IST2024-12-21T11:11:20+5:302024-12-21T11:13:30+5:30

PM Visit Kuwait Today:  सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन और गाजा में जारी इजरायली हमले के दो सप्ताह बाद मोदी की कुवैत यात्रा हो रही है।

PM Narendra Modi Visit Kuwait Today leaves for two-day visit to Kuwait visit by Indian PM after 43 years | PM Visit Kuwait Today: कुवैत की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा

PM Visit Kuwait Today: कुवैत की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा

PM Visit Kuwait Today:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले शनिवार को कहा कि पश्चिम एशियाई क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भारत और खाड़ी देश का साझा हित है। मोदी ऐसे समय में कुवैत की यात्रा कर रहे हैं जब दो सप्ताह पहले सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का पतन हो गया और गाजा में इजराइल के हमले जारी हैं।

पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले दिए गए एक बयान में कहा कि कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत भारत और कुवैत के बीच भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार करने का अवसर देगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से कायम हैं। हम न केवल व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्रों में मजबूत साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी हमारा साझा हित है।‘‘

मोदी ने कहा कि वह कुवैत के अमीर, युवराज (क्राउन प्रिंस) और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों के लिए उत्सुक हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार करने का एक अवसर होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुवैत में भारतीय प्रवासियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिन्होंने दोनों देशों के बीच मित्रता के बंधन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’’ 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की कुवैत यात्रा, जो 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है, सीरिया में बशर अल-असद के शासन के पतन के दो सप्ताह बाद और गाजा में इजरायल और हमास के बीच संभावित युद्धविराम समझौते के संकेतों के बीच हो रही है। कुवैत की यात्रा करने वाली आखिरी भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं, जिन्होंने 1981 में यह यात्रा की थी।

Web Title: PM Narendra Modi Visit Kuwait Today leaves for two-day visit to Kuwait visit by Indian PM after 43 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे