पीएम मोदी का विरोधियों पर हमला, कहा- आधे चुनाव मुझे गाली देते रहे, इनके हाथ लगेगा जीरो बटा सन्नाटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2019 04:46 PM2019-04-25T16:46:01+5:302019-04-25T17:10:29+5:30

Lok Sabha Election 2019: पीएम मोदी ने कहा कि ''सपा और बसपा वाले मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांटने में जुटे हैं और कांग्रेस के नामदार मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को ही गाली देने में लगे हैं। ये जात-पात, पंथ-संप्रदाय तक ही सोच सकते हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात ये नहीं करना चाहते..।

PM Narendra Modi slams SP-BSP and Congress in UP Banda Rally, Says they will have nothing | पीएम मोदी का विरोधियों पर हमला, कहा- आधे चुनाव मुझे गाली देते रहे, इनके हाथ लगेगा जीरो बटा सन्नाटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बांदा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा।

Highlightsबांदा रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- 300 सीटों पर वोट पड़ने के बाद जो खबरें आ रही हैं, उससे कुछ लोगों के चेहरे लटक गए हैं।पीएम मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आधा चुनाव ये ईवीएम को गाली देने में निकाल देंगे।

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के चलते जोर शोर से प्रचार में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के बांदा में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत विरोधियों पर निशाना साधा। सपा-बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में एयर कंडीशंड कमरों में बैठकर के.. बुआ और बबुआ की तस्वीर दिखाकर के हिंदुस्तान को भ्रमित कर रहे लोगों को पता नहीं है कि जनता क्या देख रही है। 

पीएम मोदी ने आगे कहा, ''300 सीटों पर वोट पड़ने के बाद जो खबरें आ रही हैं, उससे कुछ लोगों के चेहरे लटक गए हैं। अब इन्होंने फिर से ईवीएम का राग छेड़ दिया है। चुनाव आधा पूरा हुआ है, आधे चुनाव तक वो पूरा समय मोदी को गाली देते रहे लेकिन बात बनी नहीं। अब उन्होंने मोदी से हटाकर के ईवीएम पर ले गए हैं। अब आधा चुनाव ईवीएम को गाली देने में निकाल देंगे ये। आखिर में इनके हाथ में क्या लगेगा भईया.. इतनी गालियां, इतने आरोप, इतनी झूठी बातें, अब ईवीएम को भी नहीं छोड़ रहे.. इनके हाथ क्या लगेगा.. इनके हाथ लगेगा जीरो बटा सन्नाटा।'' 

पीएम मोदी ने कहा कि ''सपा और बसपा वाले मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांटने में जुटे हैं और कांग्रेस के नामदार मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को ही गाली देने में लगे हैं। ये जात-पात, पंथ-संप्रदाय तक ही सोच सकते हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात ये नहीं करना चाहते। जमीन से पूरी तरह कट चुके लोग इस बार अपने ही खेल में फंस गए हैं। इनकों पता ही नहीं चला कि 21वीं सदी का वोटर, ये नौजवान जिसकी जिंदगी के सारे सपने अधूरे हैं और वो इन्हें पूरा करने के लिए खपने के लिए तैयार है वो क्या चाहता है ? वो इन नेताओं की समझ से बाहर है।''


पीएम मोदी ने बुंदेलखंड में पानी की समस्या का हल निकालने का वादा किया। उन्होंने कहा, ''यहां की बहनों का पानी को लेकर संघर्ष में अनुभव करता हूं, मैंने ये दर्द करीबी से देखा है। इस चुनौती को भी इस चौकीदार ने स्वीकार किया है। जैसे पहले चुल्हे के धूंए से मुक्ति दी, उसी तरह अब बारी पानी की समस्या से निपटा जाएगा।''

पीएम ने कहा, ''आजादी के बाद किसानों के लिए पहली बार सीधी मदद की स्कीम मोदी सरकार ने बनाई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के करीब 12 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पैसे आ रहे हैं। यूपी के 1 करोड़ से अधिक किसानों को पहली किस्त पहुंच चुकी है। चुनाव के बाद जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी, तो हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना से 5 एकड़ की शर्त हटाकर इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को पहुंचाएंगे, चाहे उनके पास कितनी भी जमीन हो।

उन्होंने कहा, ''बुंदेलखंड में खेती के साथ-साथ औद्योगिक विकास हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जैसी महत्वपूर्ण परियोजना से इस पूरे क्षेत्र का भाग्य बदलने वाला है। अब बुंदेलखंड को देश की सुरक्षा और विकास का कॉरिडोर बनाने की तरफ हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। झांसी से आगरा तक बन रहा डिफेंस कॉरिडोर देश में ही सेना के लिए अस्त्र शस्त्र बनाने के अभियान को मजबूत करेगा।

बुंदेलखंड ने माँ भारती के गौरव गान की पुरानी परम्परा है। आज जब मैं यहाँ पहुँचा तो एक वीर जवान को नमन करने का मौका मिला। वो कतार में मेरे स्वागत के लिए खड़े थे। जब संसद में हमला हुआ था तो इसी धरती के उस वीर जवान ने 6 गोलियां झेली थीं।''

English summary :
Prime Minister Narendra Modi, who was engaged in the campaign of Lok Sabha elections, addressing the rally in Banda, Uttar Pradesh on Thursday (April 25th), and target the opponents including Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party.


Web Title: PM Narendra Modi slams SP-BSP and Congress in UP Banda Rally, Says they will have nothing