अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल को मिलेंगे 1000 करोड़ रुपये, पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा

By विनीत कुमार | Published: May 22, 2020 01:14 PM2020-05-22T13:14:38+5:302020-05-22T13:41:05+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद बाद उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

Pm Narendra modi says Rs 1000 crore allocated for West Bengal in the wake of Cyclone Amphan | अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल को मिलेंगे 1000 करोड़ रुपये, पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा

पश्चिम बंगाल को मिलेंगे एक हजार करोड़ रुपये, पीएम मोदी की घोषणा (फोटो- एएनआई)

Highlightsअम्फान चक्रवात से हुए नुकसान से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल को केंद्र देगा 1000 करोड़ रुपयेपीएम मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के प्रभावित इलाकों का हवाई जायजा लेने के बाद की घोषणा

अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए तत्काल केंद्र की ओर से 1000 रुपये आवंटित करने की घोषणा की। पीएम मोदी ने साथ ही बताया कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर तौर पर घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तूफान से हुए नुकसान के विस्तृत सर्वे के लिए केंद्र की ओर से एक टीम भेजी जाएगी। पीएम मोदी ने इस बात का भी भरोसा दिलाया कि पुनर्वासन और पुनर्निमाण के सभी कार्यों में मदद पहुंचाई जाएगी। पीएम ने कहा, 'एक टीम केंद्र सरकार की ओर से भेजी जाएगी जो अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान और प्रभावित क्षेत्रों की मौजूदा परिस्थिति को लेकर विस्तृत सर्वे करेगी। हम सभी चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल आगे बढ़े।'

पीएम मोदी आज सुबह अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता हवाईअड्डा पहुंचे। यहां राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें रिसीव किया।


पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा, 'राज्य और केंद्र सरकारें उन लोगों के साथ खड़ी हैं जो चक्रवात से प्रभावित हुए हैं। पिछले साल मई में जब देश चुनाव में व्यस्त था तब हमने एक तूफान का सामना किया जिसमें ओडिशा को खासा प्रभावित किया। अब एक साल बाद इस चक्रवात ने हमारे तटीय क्षेत्रों को प्रभावित किया है। पश्चिम बंगाल के लोग खासे प्रभावित हुए हैं।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल के अपने भाईयों और बहनों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पूरा देश इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है।'

Web Title: Pm Narendra modi says Rs 1000 crore allocated for West Bengal in the wake of Cyclone Amphan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे