प्रधानमंत्री मोदी बोले-मजबूत आर्थिक वृद्धि के लिए केंद्र और राज्यों का मिल कर काम करना जरूरी

By भाषा | Published: February 20, 2021 12:23 PM2021-02-20T12:23:11+5:302021-02-20T12:25:55+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग की बैठक में कहा कि स्टार्ट-अप और एमएसएमई को मजबूत करने की जरूरत है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ का उद्देश्य देश को ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनाना है बल्कि विश्व की जरूरतों को भी पूरा करना है

pm Narendra Modi NITI Aayog CMs attended 6th meeting Governing Council economy delhi | प्रधानमंत्री मोदी बोले-मजबूत आर्थिक वृद्धि के लिए केंद्र और राज्यों का मिल कर काम करना जरूरी

पीएम ने कहा कि कृषि क्षेत्र को कोष, प्रौद्योगिकी मुहैया कराने के लिए सुधार की जरूरत है। (photo-ani)

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार को आर्थिक प्रगति में निजी क्षेत्र को सम्मान और उचित प्रतिनिधित्व देना होगा।मैं भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के लिए राज्यों से समितियां गठित करने का अनुरोध करता हूं।भारत में कारोबार करना आसान बनाने के लिए कानूनों, प्रक्रियाओं में बदलाव करने की जरूरत है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने पड़ चुके कानूनों को निरस्त करने और कारोबार के लिए व्यवस्था अधिक सुगम बनाए जाने की जरूरत पर बल देते हुए शनिवार को कहा कि मजबूत आर्थिक वृद्धि प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्यों का एकजुटता के साथ काम करना जरूरी है।

मोदी ने नीति आयोग की संचालन परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र को भी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान में भाग लेने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा , ‘‘केंद्र और राज्यों को देश की प्रगति के लिए मिल कर काम करना होगा... आर्थिक प्रगति के लिए सरकार को निजी क्षेत्र का सम्मान करना होगा और उसे समुचित प्रतिनिधित्व भी देना होगा।’’

उन्होंने कहा कि इस बार के बजट का जिस तरह से स्वागत हुआ है वह इस बात का संकेत है कि देश ​विकास की राह पर अधिक तेजी से आगे बढ़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की पहलों से हर किसी को राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान करने का अवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि तिलहन जैसे उत्पादों का उत्पादन बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि खाद्य तेल आदि के आयात पर निर्भरता कम हो। उन्होंने कहा, '‘किसानों को दिशा दे कर ही इसे हासिल किया जा सकता है।’’

उन्होंने क​हा कि खाद्य वस्तुओं के आयात खर्च होने वाला धन किसानों के खाते में तो जा ही सकता है। मोदी ने लोगों पर नियम कायदों के अनुपालन का बोझ कम करने की आवश्यकता भी जतायी। प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में राज्यों से समितियां बना कर ऐसे नियम—कायदों को छांटने को कहा जिनकी नयी प्रौद्योगिकी के इस दौर में कोई उपादेयता नहीं रह गयी है।

Web Title: pm Narendra Modi NITI Aayog CMs attended 6th meeting Governing Council economy delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे