पीएम मोदी ने किया खुलासा, एयर स्ट्राइक वाली रात कैसे रख रहे थे पूरी कार्रवाई पर नजर

By विनीत कुमार | Published: April 5, 2019 09:08 AM2019-04-05T09:08:21+5:302019-04-05T09:08:21+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में सबसे बड़ी मुसिबत ये है कि वहां किस से बात की जाए, यह किसी को नहीं पता है।

pm narendra modi interview says pakistan itself tweeted and announced India's air strikes | पीएम मोदी ने किया खुलासा, एयर स्ट्राइक वाली रात कैसे रख रहे थे पूरी कार्रवाई पर नजर

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने बताया- एयर स्ट्राइक के दौरान उनकी हर अपडेट पर नजर थीबालाकोट पर सबसे बड़ा सबूत खुद पाकिस्तान की ओर से ट्वीट कर दिया गया: पीएम मोदी'पाकिस्तान के साथ सबसे बड़ी मुश्किल है कि वहां किससे बात करें पता नहीं चलता'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बालाकोट में भारत के एयर स्ट्राइक वाली रात वह सोए नहीं थे और हर अपडेट पर उनकी नजर थी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने खुद ट्वीट कर बताया कि उनके क्षेत्र में एयर स्ट्राइक हुआ है। साथ ही पीएम ने पुलवामा आतंकी हमले के वक्त उत्तराखंड में शूटिंग करने के आरोप पर कहा कि यह उनका पहले का शिड्यूल था और घटना की जानकारी मिलने के बाद वह लगातार अधिकारियों से सारी जानकारी ले रहे थे।  

न्यूज चैनल एबीपी न्यूज को दिये इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी आदत है कि सभी चीजों पर बारीक नजर रखता हूं। उस रात भी भारत के एक्शन के बाद करीब 3.40 बजे बजे मुझे जानकारी दी गई। इसके थोड़ी बाद मैंने इंटरनेट पर सर्फिंग शुरू की ताकि यह जान सकूं कि दुनिया में इस पर क्या हलचल है। थोड़ी ही देर बाद मुझे पता चल गया कि पाकिस्तान ने खुद ही ऐलान कर दिया है। इसके बाद मैंने और लोगों को जगाया और फिर मीटिंग बुलाई।'  

बालाकोट पर सबूत के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, 'पहली बात तो बालाकोट पर सबसे बड़ा सबूत पाकिस्तान ने ट्वीट करके दिया, उन्होंने ही बयान दिया कि भारतीय सेना यहां आई और हमला करके गयी। कितने मरे, कौन मरे अब इसपर अगर कोई विवाद कर रहा है, तो उसे करने दें।'

पीएम मोदी ने साथ ही कहा, 'पाकिस्तान की मुसीबत क्या है वो समझिए। अगर हमने सेना पर कुछ किया होता या नागरिकों पर कुछ किया होता तो पाकिस्तान दुनिया भर में भारत को बदनाम करता। हमारी रणनीति थी कि हम गैर सैनिक कार्रवाई करेंगे और जनता का कोई नुकसान ना हो इसका ध्यान रखेंगे। यह हमारा सिद्धांत था कि हम लक्ष्य आंतकवाद को ही करेंगे।'

पुलवामा हमले के दौरान शूटिंग के आरोप पर क्या कहा पीएम ने

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के दौरान विपक्ष के उन पर शूटिंग करते रहने के आरोप पर कहा कि कई चीजें उनके लिए पहले से शेड्यूल होती हैं। पीएम ने कहा, 'क्या मुझे पहले से पता था कि पुलवामा होने वाला है। मेरा उत्तराखंड में शेड्यूल कार्यक्रम था। घटना की जानकारी के बाद मैं लौटा। बरेली आया और फिर वहां से भी सारी अपडेट ली।' 

पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान में सबसे बड़ी मुसिबत ये है कि वहां किस से बात की जाए, यह किसी को नहीं पता है। इस सवाल पर इमरान खान या नवाज शरीफ में बेहतर कौन हैं, पीएम मोदी ने कहा- 'मैं दुनिया भर के नेताओं से मिला हूं। मैंने जो सुना है और जो मेरा अनुभव है कि किसी को नहीं पता चलता कि पाकिस्तान में देश कौन चलाता है। कोई चुनी हुई सरकार चलाती है, सेना चलाती है, ISI चलाती है या जो लोग पाकिस्तान से भागकर विदेशों में बैठे हैं वो चला रहे हैं? इसलिए हर किसी के लिए ये बड़ा चिंता का विषय है कि किससे बात करें।'

Web Title: pm narendra modi interview says pakistan itself tweeted and announced India's air strikes