'डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी', पीएम मोदी ने मंत्रालयों और विभागों को मिशन मोड में भर्तियां करने का दिया निर्देश

By विनीत कुमार | Published: June 14, 2022 10:40 AM2022-06-14T10:40:44+5:302022-06-14T11:08:37+5:30

केंद्र सरकार विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अगले डेढ़ साल में 10 लाख भर्तियां करेगी। इस संबंध में निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए हैें। पीएमओ की ओर से एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई है।

PM Narendra Modi instructs govt departments and ministries to recruit 10 lakh people in 1.5 years in mission mode | 'डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी', पीएम मोदी ने मंत्रालयों और विभागों को मिशन मोड में भर्तियां करने का दिया निर्देश

नरेंद्र मोदी सरकार डेढ़ साल में करेगी 10 लाख लोगों की भर्ती (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी की ओर से मंत्रालयों और विभागों को मिशन मोड में भर्तियां करने का निर्देश।पीएमओ की ओर से ट्वीट कर दी गई जानकारी, पीएम ने हाल में एक बैठक के बाद दिया है भर्तियों का निर्देश।पीएमओ के ट्वीट पर कांग्रेस का तंज- इसे कहते हैं 900 चूहें खाकर बिल्ली हज को चली

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार अगले डेढ़ साल में विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों की भर्तियां करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर ये बात कही गई। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों को मिशन मोड में भर्तियां शुरू करने को कहा है।

पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करे।'

इससे पहले अप्रैल में पीएम मोदी ने शीर्ष सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने के लिए कहा था ताकि नए लोगों के लिए अवसर पैदा हों।

इसी साल फरवरी में राज्यसभा में पेश किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च, 2020 तक केंद्र सरकार के विभागों में 87 लाख पद खाली हैं।

गौरतलब है कि सरकार की ओर से मिशन मोड में भर्तियां करने का फैसला उस समय आया है जब रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमले बोलता रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेता इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहे हैं। खासकर, हर साल दो करोड़ नौकरियों के वादे पर विपक्ष लगातार सरकार पर तंज कसता रहता है।

पीएमओ के ताजा ट्वीट के बाद भी कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'इसे कहते हैं 900 चूहें खाकर बिल्ली हज को चली। हम बीते 50 साल के सबसे खराब बेरोजगारी दर का अनुभव कर रहे हैं। रुपया 75 साल की अपनी सबसे कम कीमत पर है। पीएम ट्विटर-ट्विटर खेलते हुए और कितने दिनों तक हमारा ध्यान भटकाते रहेंगे।'

Web Title: PM Narendra Modi instructs govt departments and ministries to recruit 10 lakh people in 1.5 years in mission mode

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे