पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का उद्घाटन

By सुमित राय | Published: August 29, 2020 01:13 PM2020-08-29T13:13:43+5:302020-08-29T13:57:45+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया।

PM Narendra Modi inaugurates the College and Administration Buildings of Rani Lakshmi Bai Central Agricultural University via video conference | पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का उद्घाटन

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsपीएम मोदी ने झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया।पीएम मोदी ने दिल्ली से ही बटन दबाकर कॉलेज और प्रशासन भवनों का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने दिल्ली से ही बटन दबाकर कॉलेज और प्रशासन भवनों का उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजित वर्चुअल सभा में पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए।

कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज और प्रशासन भवनों का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से छात्रों से बातचीत भी की।

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सूखा प्रभावित बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार कई परियोजनाएं लागू कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत ने ड्रोन सहित आधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिए टिड्डियों के हमले को नियंत्रित किया।

लंबे समय से था लोकार्पण का इंतजार

रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का यह लोकार्पण काफी लंबे समय से बार-बार रुक जा रहा था। इससे पहले कई बार तिथि घोषित होते-होते रह गई थी। इससे पहले पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी कि वह कृषि विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने ट्वीट में कहा था, "इससे शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और कृषि के साथ-साथ आगे के किसान कल्याण में अत्याधुनिक अनुसंधान में योगदान मिलेगा।"

Web Title: PM Narendra Modi inaugurates the College and Administration Buildings of Rani Lakshmi Bai Central Agricultural University via video conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे