ट्विटर पर सुषमा स्वराज को ट्रोल करने वाले 169 में से 8 अकाउंट्स को PM मोदी करते हैं फॉलो

By भारती द्विवेदी | Published: June 26, 2018 03:15 PM2018-06-26T15:15:09+5:302018-06-26T15:15:09+5:30

169 अकाउंट्स में से कुल 18 ऐसे अकाउंट्स है, जिसे कोई ना कोई बीजेपी सांसद फॉलो कर रहा है। पीएम मोदी जहां आठ अकाउंट को फॉलो करते हैं। वहीं कुछ केंद्रीय मंत्री और सांसद बाकी ट्विटर होल्डर को फॉलो करते हैं। 

PM Narendra Modi follows 8 out of 169 twitter account who is trolling Sushma Swaraj | ट्विटर पर सुषमा स्वराज को ट्रोल करने वाले 169 में से 8 अकाउंट्स को PM मोदी करते हैं फॉलो

ट्विटर पर सुषमा स्वराज को ट्रोल करने वाले 169 में से 8 अकाउंट्स को PM मोदी करते हैं फॉलो

नई दिल्ली, 26 जून: हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है। ना सिर्फ ट्रोल किया गया बल्कि उनके फेसबुक पेज की रेटिंग भी गिरा दी गई। और ये सब सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने अनस सिद्दिकी और तन्वी सेठी के पासपोर्ट विवाद में उनकी मदद की थी। ट्विटर पर सुषमा स्वराज को अलग-अलग 169 अकाउंट्स से ट्रोल किया गया था। इन सारे अकाउंट्स से सुषमा स्वराज को लेकर अभद्र बातें भी लिखी गई थी। विदेश मंत्री ने अपने खिलाफ किए गए लगभग दौ सौ ट्वीट को लाइक किया है।

खबरों की माने तो उन सभी अकाउंट्स जिसे सुषमा स्वराज को ट्रोल किया गया है, उसे बीजेपी के 41 सांसद फॉलो करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उस लिस्ट में शामिल हैं। 169 अकाउंट्स में से कुल 18 ऐसे अकाउंट्स है, जिसे कोई ना कोई बीजेपी सांसद फॉलो कर रहा है। पीएम मोदी जहां आठ अकाउंट को फॉलो करते हैं। वहीं कुछ केंद्रीय मंत्री और सांसद बाकी ट्विटर होल्डर को फॉलो करते हैं। 

ऐसा नहीं है कि सुषमा स्वराज ने पहली बार किसी की मदद की थी। विदेश मंत्री की तौर पर वो काफी लोकप्रिय चेहरा हैं। खासकर के अपने काम करने की शैली को लेकर वो लोगों की पसंद बनी हुई हैं। देश-विदेश कहीं से भी कोई उनसे मदद मांगता है तो वो फौरन रिप्लाई करती हैं, साथ ही उनकी मदद भी।

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी फेसबुक पेज रेटिंग गिराई गई थी। सीएम नीतीश कुमार ने पटना में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के एक कार्यक्रम में कहा था- 'देश में विकास के लिए जो धनराशि सरकार मुहैया कराती है, उसके सही आवंटन के लिए बैंकों को अपने तंत्र सुदृढ़ करने होंगे। बैंक 'ऑटोनोमस' है, ऊपर से नीचे तक इन चीजों को देखना होगा।'  जिसके बाद वो बैंकर्स के निशाने पर आ गए थे। बयान देने के दो दिन बाद उनकी फेसबुक रेटिंग गिराकर एक कर दी गई थी।

क्या है पासपोर्ट विवाद

21 जून को एक हिंदू-मुस्लिम दंपत्ति अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस गए थे। आरोप के मुताबिक पासपोर्ट अधिकारी ने दूसरे धर्म के युवक के साथ शादी करने को लेकर बदसलूकी की। साथ ये कहा कि सरनेम बदलो, हिंदू रीति-रिवाज से शादी करो तभी काम होगा। जिसके बाद तन्वी सेठ ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज को टैग करते हुए मदद मांगी थी। सुषमा स्वराज ने तुरंत रिप्लाई करते हुए हिंदू-मुस्लिम दंपत्ति की मदद की थी। साथ ही पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा का तबादला कर दिया गया। जिसके बाद सुषमा स्वराज पर लोगों ने तुष्टीकरण का आरोप लगा ट्रोल किया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: PM Narendra Modi follows 8 out of 169 twitter account who is trolling Sushma Swaraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे