पीएम मोदी ने राष्ट के संबोधन में आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन ना करने वालों और विपक्षियों के लिए जानें क्या कहा?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2019 21:02 IST2019-08-08T21:02:44+5:302019-08-08T21:02:44+5:30

भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख - में बांट दिया था ।

PM narendra modi address Nation message to opposition and who not support article 370 | पीएम मोदी ने राष्ट के संबोधन में आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन ना करने वालों और विपक्षियों के लिए जानें क्या कहा?

पीएम मोदी ने राष्ट के संबोधन में आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन ना करने वालों और विपक्षियों के लिए जानें क्या कहा?

Highlightsपीएम मोदी का ये संबोधन विधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेने पर था। पीएम मोदी ने कहा, मैं जम्मू-कश्मीर को स्पष्ट करना चाहता हूँ कि आपका जनप्रतिनिधि आपके बीच से ही आएगा, आपके द्वारा ही चुना जाएगा। जैसे पहले एमएलए होते थे उसी तरह अभी भी होंगे, जैसे आपकी विधानसभा होती थी वैसे ही अभी भी होगी, जैसे आपके पहले सीएम होते थे अभी भ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (8 अगस्त) को रात 8 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने ये संबोधन आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने पर किया। पीएम मोदी ने कहा, केन्द्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के साथ कुछ कालखंड के लिए जम्मू कश्मीर को सीधे केंद्र सरकार के शासन में रखने का फैसला बहुत सोच समझकर लिया है। पीएम मोदी ने कहा, हम सभी चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने, मुख्यमंत्री बनें। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा देता हूं कि आपको बहुत ईमानदारी के साथ, पूरे पारदर्शी वातावरण में अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा। 

पीएम मोदी ने राष्ट को संबोधित करते वक्त विपक्षियों और सदन में आर्टिकल 370 को हटाने वाले बिल पर समर्थन ना करने वालों के बारे में कहा, संसद में किसने मतदान किया, किसने नहीं किया, इससे आगे बढ़कर अब हमें जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के हित में मिलकर, एकजुट होकर काम करना है। 

पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र में ये भी बहुत स्वाभाविक है कि कुछ लोग इस फैसले के पक्ष में हैं और कुछ को इस पर मतभेद है। मैं उनके मतभेद का भी सम्मान करता हूं और उनकी आपत्तियों का भी। इस पर जो बहस हो रही है, उसका केंद्र सरकार जवाब भी दे रही है। ये हमारा लोकतांत्रिक दायित्व है। 

पीएम मोदी ने कहा, मैं हर देशवासी को ये भी कहना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की चिंता, हम सबकी चिंता है, उनके सुख-दुःख, उनकी तकलीफ से हम अलग नहीं हैं लेकिन मेरा उनसे आग्रह है कि वो देशहित को सर्वोपरि रखते हुए व्यवहार करें और जम्मू-कश्मीर-लद्दाख को नई दिशा देने में सरकार की मदद करें। 

पीएम मोदी का ये संबोधन विधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेने पर था। भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख - में बांट दिया था ।

Web Title: PM narendra modi address Nation message to opposition and who not support article 370

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे