हिंदू ज्ञान पर राहुल को पीएम मोदी का करार जवाब, सोनिया गांधी को लेकर भी कह दी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: December 3, 2018 04:41 PM2018-12-03T16:41:10+5:302018-12-03T16:41:10+5:30

राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव सात दिसम्बर को होने हैं और नतीजे 11 दिसम्बर को आएंगे।

PM Naredra Modi Rajasthan hits back rahul hindu comment says about sonia gandhi | हिंदू ज्ञान पर राहुल को पीएम मोदी का करार जवाब, सोनिया गांधी को लेकर भी कह दी ये बात

हिंदू ज्ञान पर राहुल को पीएम मोदी का करार जवाब, सोनिया गांधी को लेकर भी कह दी ये बात

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस झूठ फैलाने में एक यूनिवर्सिटी बन गई है। पीएम मोदी ने राजस्थान जोधपुर चुनाव रैली में कहा राजस्थान में भी कांग्रेस चुनाव हारने वाली है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के हिंदू के ज्ञान पर बोला, ये हिन्दुत्व के ज्ञानी से मैं पूछना चाहता हूं-जब सरदार पटेल जी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था तब देश के पहले प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर के संबंध में क्या रूख अपनाया था ये पूरा देश जानता है। 

पीएम मोदी ने कहा- हिंदुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है

बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सवाल उठाया था कि पीएम मोदी हिंदुत्व की नींव के बारे में भी नहीं जानते हैं। वह कैसे हिंदू हैं? इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, हिंदुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है इसे समझना आसान नहीं है। 

पीएम मोदी ने राहुल से कहा-हिन्दुत्व के ज्ञानी नामदार महोदय

पीएम मोदी ने कहा, हिन्दुत्व के ज्ञानी नामदार महोदय - जब आपकी माता जी दिल्ली में सरकार चलाती थी, तब यूपीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित में कहा था कि भगवान राम का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है, क्या आप इससे सहमत हैं? 

कांग्रेस झूठ फैलाने में एक यूनिवर्सिटी

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस झूठ फैलाने में एक यूनिवर्सिटी बन गई है। जहां झूठ की पीएचडी का जन्म शुरू हो जाता है और जो ज्यादा माल लेकर झूठ बोलने में पारंगत हो जाता है। पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान में भी कांग्रेस चुनाव हारने वाली है। 

राजस्‍थान विधानसभा का मौजूदा स्वरूप

राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई बनाई थी। कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं। 

Web Title: PM Naredra Modi Rajasthan hits back rahul hindu comment says about sonia gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे