पीएम मोदी आज राजस्थान को देंगे पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी

By अंजली चौहान | Updated: April 12, 2023 10:48 IST2023-04-12T10:16:23+5:302023-04-12T10:48:00+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना करेंगे।

PM Modi will gift the first Vande Bharat train to Rajasthan today will flag off through video conferencing | पीएम मोदी आज राजस्थान को देंगे पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsराजस्थान को आज मिलेगी अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगेसुबह 11 बजे प्रधानमंत्री जयपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन रवाना की है

जयपुर: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में हाई-स्पीड ट्रेनों की सौगात दे रहा है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने वाले हैं।

अब दिल्ली से जयपुर जाने वालों का सफर बहुत आसान हो जाएगा। बुधवार, 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 

गौरतलब है कि राजस्थान में उद्घाटन वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी। यह जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए तैयार किए गए शेड्यूल के अनुसार, यह दिल्ली कैंट के बीच की दूरी तय करेगी और अजमेर 5 घंटे 15 मिनट में पहुंचा देगी। 

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना करेंगे।

 

किन रूट से होकर गुजरेगी ये ट्रेन 

जानकारी के अनुसार, अजमेर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई-राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी-हाई-स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी।

यह ट्रेन राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों, पुष्कर और अजमेर शरीफ दरगाह सहित अन्य स्थानों से कनेक्टिविटी में सुधार करेगी, जहां साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। 

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल को चेन्नई में चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद उसी दिन हरी झंडी दिखाने वाली यह सेमी-हाई-स्पीड क्लास की दूसरी ट्रेन थी, जो तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से निकली थी। 

Web Title: PM Modi will gift the first Vande Bharat train to Rajasthan today will flag off through video conferencing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे