पंजाब: आज किसानों का दिल जीतेंगे पीएम मोदी,'किसान कल्याण' रैली को करेंगे संबोधित

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 11, 2018 06:11 AM2018-07-11T06:11:36+5:302018-07-11T06:11:36+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब में मुक्तसर जिले के मलोट में आज रैली करेंगे। इस रैली के जरिए मोदी किसानों को संबोधित करेंगे ।

pm modi will address farmers of three states in malout on july 11 | पंजाब: आज किसानों का दिल जीतेंगे पीएम मोदी,'किसान कल्याण' रैली को करेंगे संबोधित

पंजाब: आज किसानों का दिल जीतेंगे पीएम मोदी,'किसान कल्याण' रैली को करेंगे संबोधित

 मुक्तसर, 11 जुलाई:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब में मुक्तसर जिले के मलोट में आज रैली करेंगे। इस रैली के जरिए मोदी किसानों को संबोधित करेंगे ।  इस बात की जानकारी खुद बीजेपी पंजाब इकाई के अध्यक्ष श्वेत मलिक तथा अकाली सांसद बलविंदर सिंह भुंदड ने दी । 

उन्होंने बताया कि किसान धन्यवाद रैली का आयोजन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से किया जाएगा । पीएम मोदी की इस रैली पर हर किसी की निगाह टिकी है। कहा जा रहा है आज की इस रैली में वह पंजाब के किसानों को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।

वहीं, रैली में प्रधानमंत्री श्री मोदी मुख्यातिथि होंगे तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल इसका नेतृत्व करेंगे।   रैली की तैयारियों को लेकर अकाली दल -बीजेपी गठबंधन ने बैठक शुरू कर दी है ताकि समय से पहले सभी इंतजाम किए जा सकें । उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि रैली सफल होगी।  

उन्होंने बताया है कि रैली का आयोजन मलोट में इसलिए किया जाएगा ताकि पंजाब से लगे राजस्थान तथा हरियाणा के किसान भी इसमें शामिल हो सकें।  किसान रैली भी अकाली-भाजपा गठबंधन की रैली होगी। आनन्दपुर साहिब से अकाली सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने इस बीच कहा कि रैली को सफल बनाने के प्रयास किए जाएंगे। 

वहीं, कांग्रेस की ओर से इस रैली पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है पीएम की ये रैली 2019 को देखते हुए रखी गई है और इस लाभ बीजेपी को भविष्य में मिलने वाला है।

Web Title: pm modi will address farmers of three states in malout on july 11

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे