PM Modi visit Jharkhand Live: पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर मंडराया बारिश का साया, रोड शो हुआ रद्द; लगातार बारिश बनी वजह

By अंजली चौहान | Published: September 15, 2024 10:17 AM2024-09-15T10:17:51+5:302024-09-15T10:27:32+5:30

PM Modi visit Jharkhand Live: झारखंड में होने वाला पीएम मोदी का रोड शो रद्द हो गया है।

PM Modi visit Jharkhand Live Due to continuous and heavy rains in Jamshedpur roadshow of Prime Minister Narendra Modi in the city today has been cancelled for the time being | PM Modi visit Jharkhand Live: पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर मंडराया बारिश का साया, रोड शो हुआ रद्द; लगातार बारिश बनी वजह

PM Modi visit Jharkhand Live: पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर मंडराया बारिश का साया, रोड शो हुआ रद्द; लगातार बारिश बनी वजह

PM Modi visit Jharkhand Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोजदी आज झारखंड दौरे पर हैं। वह झारखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने वाले हैं और जनता को कई करोड़ की परियोजना देंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मोदी आज जमशेदपुर में रोड शो और गोपाल मैदान में जनसभा करने वाले हैं।

हालांकि, पीएम के तय कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। भाजपा के झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को ट्वीट कर सूचना दी कि प्रधानमंत्री का जमशेदपुर में होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है। 

प्रधानमंत्री मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे टाटानगर स्टेशन जाएंगे, जहां वे ग्रामीण विकास विभाग और रेलवे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम सहित दो प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री झारखंड के लिए कई विकास परियोजनाओं और पहलों की घोषणा कर सकते हैं, जिसमें जमशेदपुर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

टाटानगर स्टेशन पर कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री बिष्टुपुर के वोल्टास हाउस चौराहे से गोपाल मैदान तक रोड शो करने वाले थे लेकिन बारिश के बाद रोड शो रद्द कर दिया गया है। 

पीएम मोदी आज जमशेदपुर में छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और 21,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।

झारखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "हम झारखंड के तेज विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज सुबह करीब 10 बजे मुझे टाटानगर में छह 'वंदे भारत' ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य प्राप्त होगा, साथ ही कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करूंगा। इसके अलावा मैं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा।"

Web Title: PM Modi visit Jharkhand Live Due to continuous and heavy rains in Jamshedpur roadshow of Prime Minister Narendra Modi in the city today has been cancelled for the time being

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे