PM मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी प्रतिमा का केदारनाथ में किया अनावरण, कहा- सब कुछ त्याग उन्होंने एक सशक्त परंपरा खड़ी की
By अनिल शर्मा | Updated: November 5, 2021 11:23 IST2021-11-05T11:14:18+5:302021-11-05T11:23:12+5:30
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, श्री आदि शंकराचार्य ने पवित्र मठों के साथ चार धामों की भी स्थापना की। उन्होंने सब कुछ त्याग कर देश, समाज और मानवता के लिए जीने वालों के लिए एक सशक्त परंपरा खड़ी की।

PM मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी प्रतिमा का केदारनाथ में किया अनावरण, कहा- सब कुछ त्याग उन्होंने एक सशक्त परंपरा खड़ी की
देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वज़नी प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री आज करीब 400 करोड़ रुपए से अधिक की केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। गौरतलब है कि वह प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पांचवीं बार केदारनाथ गए हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज आप श्री आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुन स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। यह भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहतु अलौकिक दृश्य है। उन्होंने आगे कहा कि कई साल पहले केदारनाथ धाम में त्रासदी आई थी। मैंने अपनी आंखों से उस तबाही को देखा था। लोग सोचते थे कि हमारा केदारनाथ धाम फिर से उठ खड़ा होगा क्य़ा? लेकिन मेरे अंदर की आवाज़ कह रही थी कि केदारनाथ धाम पहले से अधिक आन, बान और शान के साथ खड़ा होगा।
Prime Minister Narendra Modi unveils the statue of Shri Adi Shankaracharya at Kedarnath in Uttarakhand pic.twitter.com/7yX0Ft7fOO
— ANI (@ANI) November 5, 2021
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, श्री आदि शंकराचार्य ने पवित्र मठों के साथ चार धामों की भी स्थापना की। उन्होंने सब कुछ त्याग कर देश, समाज और मानवता के लिए जीने वालों के लिए एक सशक्त परंपरा खड़ी की। उन्होंने, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है। अयोध्या को उसका गौरव सदियों के बाद वापस मिल रहा है। दो दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव आयोजन को पूरी दुनिया ने देखा। भारत का प्रचीन सांस्कृतिक स्वरूप कैसा रहा होगा आज हम उसकी कल्पना कर सकते हैं।
भगवान राम से जुड़े जितने भी तीर्थ स्थान है उनको जोड़कर पूरा सर्किट बनाने का काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश में काशी का भी कायाकल्प हो रहा है। विश्वनाथ धाम का कार्य भी तेजी से हो रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीhttps://t.co/1j6buUUsSj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान राम से जुड़े जितने भी तीर्थ स्थान है उनको जोड़कर पूरा सर्किट बनाने का काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश में काशी का भी कायाकल्प हो रहा है। विश्वनाथ धाम का कार्य भी तेजी से हो रहा है