कर्नाटक में बोले पीएम मोदी- छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें, ऐसी सोच कांग्रेस की थी ही नहीं

By शिवेंद्र राय | Published: February 27, 2023 02:36 PM2023-02-27T14:36:53+5:302023-02-27T14:38:12+5:30

इस साल मई में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है। अभी यहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। भाजपा अब चुनावी मोड में है। इसी क्रम में कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 27 फरवरी को शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।

PM Modi said in Karnataka Small towns should also be connected with air connectivity, Congress never had such a thought | कर्नाटक में बोले पीएम मोदी- छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें, ऐसी सोच कांग्रेस की थी ही नहीं

कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Highlightsकर्नाटक के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन कियाइस साल मई में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है

बेंगलुरू: कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 27 फरवरी को शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। शिवमोगा एयरपोर्ट को क्षेत्र के जवानों के सपनों की नई उड़ान का अभियान बताते हुए प्रदानमंत्री ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों तक ही सीमित रहती थी लेकिन हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक भी पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर कहा, "छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें, ऐसी सोच कांग्रेस की थी ही नहीं। आज देश के अनेक छोटे शहरों के पास आधुनिक हवाई अड्डे हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा सरकार के काम करने की रफ्तार क्या है। कांग्रेस के राज में 'एयर इंडिया' की पहचान घोटालों के लिए होती थी। घाटे वाले बिजनेस मॉडल के रूप में होती थी लेकिन आज 'एअर इंडिया' भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में नई ऊंचाई, नई उड़ान भर रहा है। आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक 'मेड इन इंडिया' वाले विमान में सफर करेंगे।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,  "आज शिवमोगा और इस क्षेत्र की माताओं-बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए भी एक बड़ा अभियान चल रहा है। ये अभियान है 'हर घर नल से जल' पहुंचाने का। बीजेपी की सरकार गांव-गरीब और किसान की सरकार है, बीजेपी की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार है। बीजेपी की सरकार माताओं-बहनों के स्वाभिमान, माताओं-बहनों के लिए अवसर और माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के रास्ते पर चलने वाली सरकार है।"

इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंच पर मौजूद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को जन्मदिन की बधाई दी। बता दें कि इस साल मई में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है। अभी यहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। हालंकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है। राहुल गांधी ने यहां 20 दिन तक भारत जोड़ो यात्रा की थी। भाजपा ने पहले बीएस येदियुरप्पा को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन 2021 में भाजपा नेतृत्व ने उनकी जगह बसवराज बोम्मई को सीएम बना दिया। अब बीजेपी के सामने सत्ता में वापसी करने की चुनौती है।

Web Title: PM Modi said in Karnataka Small towns should also be connected with air connectivity, Congress never had such a thought

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे