शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: April 26, 2023 01:26 PM2023-04-26T13:26:58+5:302023-04-26T13:29:47+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी।

PM Modi pays last respects to Akali Dal patriarch Parkash Singh Badal | शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsपीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी।बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 16 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उन्होंने मंगलवार रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली, वह 95 वर्ष के थे।

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे और उसके बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए सीधे शिरोमणि अकाली दल (शिअद) कार्यालय गए। शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 16 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने मंगलवार रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली। वह 95 वर्ष के थे। 

पंजाब की राजनीति में सात दशक से अधिक समय तक रहे सक्रिय रहे बादल का पार्थिव शरीर यहां पार्टी कार्यालय में रखा गया है। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं। मोदी ने मंगलवार को बादल के निधन को "व्यक्तिगत क्षति" बताते हुए कहा था कि वह (बादल) भारतीय राजनीति की एक महान शख्सियत थे, जिन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया। 

मोदी ने ट्वीट किया, "प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वह भारतीय राजनीति के एक विशाल व्यक्तित्व और एक उल्लेखनीय राजनेता थे। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास में अहम योगदान दिया। उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किए और महत्वपूर्ण समय के दौरान राज्य को नेतृत्व प्रदान किया।" 

पीएम मोदी ने कहा, "मुझे उनके साथ हुई कई बातचीत याद है, जिसमें उनका विवेक हमेशा स्पष्ट रूप से झलकता था। उनके परिवार और अनगिनत समर्थकों के प्रति संवेदना।"

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: PM Modi pays last respects to Akali Dal patriarch Parkash Singh Badal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे