बिहार में बेघरों के लिए बनेगा ‘‘मोदी नगर’’ और ‘‘नीतीश नगर’’ के नाम से ‘टाउनशिप’, बारिश बाद हो जाएगा काम शुरू, जमीन की भी हो गई है पहचान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2022 11:55 AM2022-07-01T11:55:25+5:302022-07-01T12:08:10+5:30

‘‘मोदी नगर’’ और ‘‘नीतीश नगर’’ के ‘टाउनशिप’ के नाम को लेकर उठे सवाल पर भाजपा नेता सूरत राय ने कहा, ‘‘ हमारे सम्मानित नेताओं के नाम पर टाउनशिप का नाम रखने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है।’’

pm Modi Nagar nitish nagar Township built bihar homeless work start after monsoon land identified says bjp leader surat rai | बिहार में बेघरों के लिए बनेगा ‘‘मोदी नगर’’ और ‘‘नीतीश नगर’’ के नाम से ‘टाउनशिप’, बारिश बाद हो जाएगा काम शुरू, जमीन की भी हो गई है पहचान

बिहार में बेघरों के लिए बनेगा ‘‘मोदी नगर’’ और ‘‘नीतीश नगर’’ के नाम से ‘टाउनशिप’, बारिश बाद हो जाएगा काम शुरू, जमीन की भी हो गई है पहचान

Highlightsबिहार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नाम पर ‘टाउनशिप’ बनाई जाएगी। यह ‘टाउनशिप’ के लिए जमीन भी देख लिया गया है। इस फैसले पर विपक्ष ने भाजपा पर तंज कसा है।

पटना:बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश के उन जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर टाउनशिप बनाए जाएंगे जहां बेघरों को आश्रय दिया जाएगा। 

बिहार विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राय ने कहा कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद ‘‘मोदी नगर’’ और ‘‘नीतीश नगर’’ पर काम शुरू हो जाएगा। मंत्री जी की माने तो इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी है और इसके लिए जमीन भी देख लिया गया है। 

‘‘मोदी नगर’’ और ‘‘नीतीश नगर’’ के लिए जमीन की पहचान हो गई है पूरी

मामले में बोलते हुए मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि बांका जिले के रजौन में टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए भूमि की पहचान की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से धन मिलेगा और बाद में हमारे पास अन्य जिलों में भी इसी तरह के मोदी नगर और नीतीश नगर होंगे। 

नेताओं के नाम रखे जाने पर क्या बोले मंत्री

भाजपा से ताल्लुक रखने वाले मंत्री से जब इसके नाम रखने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस योजना के इसके आकर्षक नाम सहित उनके अपने दिमाग की उपज है। उन्होंने कहा,‘‘ हमारे सम्मानित नेताओं के नाम पर टाउनशिप का नाम रखने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है।’’ 

इस पर विपक्ष ने क्या कहा

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता से राय के विचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस पर कहा, ‘‘भाजपा चाहे केंद्र मे हो या राज्य में, सत्तासीन हो इन सरकारों के बीच नाम बदलने की होड़ मची हुई है। यह उन स्थानों के नाम और योजनाओं, जो लंबे समय से चल रही हैं, की फिर से पैकेजिंग कर उसके नाम बदल देती है।‘‘
 

Web Title: pm Modi Nagar nitish nagar Township built bihar homeless work start after monsoon land identified says bjp leader surat rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे