ब्रिक्स बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी, भारत में सबसे ओपन और बिजनेस फ्रेंडली एनवायरमें 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 14, 2019 04:18 AM2019-11-14T04:18:37+5:302019-11-14T04:18:37+5:30

ब्रिक्स विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

PM modi BRICS Business Council says India is the world's most open investment friendly economy | ब्रिक्स बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी, भारत में सबसे ओपन और बिजनेस फ्रेंडली एनवायरमें 

ब्रिक्स बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी, भारत में सबसे ओपन और बिजनेस फ्रेंडली एनवायरमें 

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, हम पांच देशों को आपसी सामाजिक सुरक्षा समझौते पर भी विचार करना चाहिए। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले वर्ष मई में रूस में होने वाले विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया।

ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व की आर्थिक वृद्धि में ब्रिक्स देशों का हिस्सा 50 प्रतिशत है। विश्व में मंदी के बावजूद, ब्रिक्स देशों ने आर्थिक विकास को गति दी, करोड़ों लोगों को गरीबी से निकाला और प्रौद्योगिकी और नवाचार में नई सफलताएँ हासिल कीं है। 

पीएम मोदी ने कहा, भारत की राजनीतिक स्थिरता, पूर्वनिर्धारित नीति और व्यवसाय के अनुकूल सुधार के कारण दुनिया की सबसे खुली और निवेश के अनुकूल अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी ने कहा,इंट्रा-ब्रिक्स व्यापार और निवेश के टारगेट और महत्वाकांक्षी होने चाहिए। हमारे बीच व्यापार की लागत को और कम करने के लिए आपके सुझाव उपयोगी होंगे। 

पीएम मोदी ने कहा, मैं यह सुझाव भी देना चाहूंगा कि अगले ब्रिक्स समिट तक ऐसे कम-से-कम पाँच क्षेत्रों की पहचान की जाये, जिनमें पूरकताओं के आधार पर हमारे बीच संयुक्त उपक्रम बन सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, हम पांच देशों को आपसी सामाजिक सुरक्षा समझौते पर भी विचार करना चाहिए। 

मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से की भेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रासीलिया में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर -तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच इससे पहले गत अक्टूबर में भारत में अनौपचारिक बैठक हुई थी।। मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आये हुए हैं। मोदी ने इस शिखर सम्मेलन के इतर शी के साथ यह मुलाकात की।

पुतिन ने मोदी को मई में विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले वर्ष मई में रूस में होने वाले विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया। मोदी और पुतिन के बीच यहां ‘‘शानदार बैठक’’ हुई जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

मोदी ने कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार हो रहा है। आपने मुझे मई में विजय दिवस समारोह के लिए रूस की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया है। मैं उसका बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मुझे एक बार फिर आपसे मिलने का मौका मिलेगा।’’ मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी बैठक ‘‘शानदार हुई।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक हुई। हमने अपनी बैठक के दौरान भारत..रूस संबंधों पर विस्तृत चर्चा की। भारत और रूस व्यापार, सुरक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में व्यापक सहयोग कर रहे हैं।

Web Title: PM modi BRICS Business Council says India is the world's most open investment friendly economy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे