पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2019 12:43 PM2019-06-05T12:43:48+5:302019-06-05T12:43:48+5:30

मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर उर्दू और अंग्रेजी में एक संदेश पोस्ट किया जिस पर उनके हस्ताक्षर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह खास दिन हमारे समाज में सौहार्द, दया और शांति लेकर आए। सभी को खुशियां नसीब हों।’’ 

PM Modi and home minister amit shah Have a blessed Id-ul-Fitr. | पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद

मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर उर्दू और अंग्रेजी में एक संदेश पोस्ट किया जिस पर उनके हस्ताक्षर हैं।

Highlightsशाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ईद उल फित्र के मौके पर मुबारकबाद देता हूं। यह त्योहार सभी के जीवन में शांति और खुशियां लेकर आए।’’बीएसई, एनएसई समेत सभी मुख्य शेयर बाजार, सर्राफा बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार और पूंजी बाजार ईद के मौके पर बुधवार को बंद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी। मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर उर्दू और अंग्रेजी में एक संदेश पोस्ट किया जिस पर उनके हस्ताक्षर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह खास दिन हमारे समाज में सौहार्द, दया और शांति लेकर आए। सभी को खुशियां नसीब हों।’’ 



अमित शाह ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद

गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बुधवार को ईद की मुबारकबाद दी और उम्मीद जताई कि यह त्योहार सभी के लिए शांति और खुशियां लेकर आएगा। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ईद उल फित्र के मौके पर मुबारकबाद देता हूं। यह त्योहार सभी के जीवन में शांति और खुशियां लेकर आए।’’ देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है।


ईद के मौके पर बंद रहे मुख्य बाजार

बीएसई, एनएसई समेत सभी मुख्य शेयर बाजार, सर्राफा बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार और पूंजी बाजार ईद के मौके पर बुधवार को बंद रहे। बाजार सूत्रों ने बताया कि इन बाजारों में बृहस्पतिवार से सामान्य कारोबार शुरू होगा। 

Web Title: PM Modi and home minister amit shah Have a blessed Id-ul-Fitr.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे