विमान हादसा: 2 दिन पहले की थी कोर्ट मैरिज?, बेटा भाविक माहेश्वरी अगली बार भारत आएगा, तो शादी खुशी से करेंगे लेकिन वह कभी नहीं आएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2025 21:33 IST2025-06-13T21:32:49+5:302025-06-13T21:33:42+5:30

विमान हादसा: भाविक बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के उस विमान में सवार 242 लोगों में शामिल थे, जो उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद हादसे का शिकार हो गया था।

Plane crash court marriage done 2 days ago When son Bhavik Maheshwari comes India next time happily get married but he will never come | विमान हादसा: 2 दिन पहले की थी कोर्ट मैरिज?, बेटा भाविक माहेश्वरी अगली बार भारत आएगा, तो शादी खुशी से करेंगे लेकिन वह कभी नहीं आएगा

file photo

Highlights विश्वास कुमार रमेश नाम के एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई।बेटा दो हफ्ते पहले छुट्टियां मनाने के लिए आया, तब परिवार ने शादी कराने का फैसला किया। भाविक के वडोदरा आने पर हमने उसकी शादी तय कर दी।

वडोदराः भाविक माहेश्वरी (26) ने दो दिन पहले गुजरात के वडोदरा में साधारण ‘कोर्ट मैरिज’ की थी, क्योंकि उन्हें लंदन लौटना था, जहां वह नौकरी करते थे। भाविक के माता-पिता ने योजना बनाई थी कि जब उनका बेटा अगली बार भारत आएगा, तो वे उसकी शादी की खुशी में एक भव्य पार्टी देंगे। हालांकि, उनकी यह ख्वाहिश अब कभी पूरी नहीं हो पाएगी। दरअसल, भाविक बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के उस विमान में सवार 242 लोगों में शामिल थे, जो उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद हादसे का शिकार हो गया था।

इस हादसे में विश्वास कुमार रमेश नाम के एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई। भाविक के पिता अर्जुन माहेश्वरी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जब उनका बेटा दो हफ्ते पहले छुट्टियां मनाने के लिए वडोदरा आया, तब परिवार ने उसकी शादी कराने का फैसला किया। माहेश्वरी ने कहा, “भाविक के वडोदरा आने पर हमने उसकी शादी तय कर दी।”

उन्होंने बताया कि दोनों की बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे के आसपास आखिरी बार बातचीत हुई थी। माहेश्वरी ने कहा, “उसने मुझे फोन करके बताया कि विमान उड़ान भरने के लिए तैयार है। उसने मुझसे कहा कि चिंता मत कीजिए। आधे घंटे के बाद, किसी को भी कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ। वह पढ़ाई पूरी करके लंदन में नौकरी कर रहा था।”

वडोदरा के वादी इलाके में रहने वाले माहेश्वरी परिवार के सदस्य भाविक की मौत की बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। भाविक के एक रिश्तेदार ने कहा, “दो दिन पहले परिवार में खुशियां आईं, क्योंकि हमारे प्यारे बेटे की शादी हुई थी। भाविक पिछले कई वर्षों से लंदन में रह रहा था। वह हमारे साथ समय बिताने के लिए हर साल 15 दिन के लिए वडोदरा आता था।”

रिश्तेदार के मुताबिक, इस बार जब वह वडोदरा आया, तो परिवार के सदस्यों ने उससे कहा कि वह शादी करने के बाद ही वापस जाए और उसकी पत्नी बाद में उसके साथ लंदन जा सकती है। रिश्तेदार के अनुसार, भाविक ने 10 जून को परिजनों की मौजूदगी में साधारण ‘कोर्ट मैरिज’ की।

उन्होंने बताया कि भाविक की नवविवाहिता पत्नी उन्हें लंदन विदा करने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अहमदाबाद गईं। रिश्तेदार ने कहा, “वह घर भी नहीं पहुंची थी कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऐसा लगा जैसे हम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।” 

Web Title: Plane crash court marriage done 2 days ago When son Bhavik Maheshwari comes India next time happily get married but he will never come

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे