पीयूष गोयल ने पत्रकार को दिया रेल मंत्री बनने का ऑफर, जर्नलिस्ट ने गिनाई थीं खामियां

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 12, 2018 09:07 AM2018-06-12T09:07:11+5:302018-06-12T09:07:11+5:30

रेल मंत्री पीयूष गोयल हमेशा ही विवादों से दूर रहते हैं, लेकिन आज कल वह सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने चार साल में रेलवे की उपलब्धियों को प्रेस कांप्रेंस के जरिए पेश किया।

piyush goyal offered that the journalist become railway minister for a day like in the movie nayak | पीयूष गोयल ने पत्रकार को दिया रेल मंत्री बनने का ऑफर, जर्नलिस्ट ने गिनाई थीं खामियां

पीयूष गोयल ने पत्रकार को दिया रेल मंत्री बनने का ऑफर, जर्नलिस्ट ने गिनाई थीं खामियां

नई दिल्ली, 12 जून: रेल मंत्री पीयूष गोयल हमेशा ही विवादों से दूर रहते हैं, लेकिन आज कल वह सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने चार साल में रेलवे की उपलब्धियों को प्रेस कांप्रेंस के जरिए पेश किया। जहां एक पत्रकार ने उनको रेलवे की समस्याओं को दूर करने के लिए तमाम सुझावों से संबंधित पत्र उन्हें सौंपा।

 बोले वित्तमंत्री पीयूष गोयल, सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 21 बैंकों के साथ मुस्तैदी के साथ खड़ी है सरकार 

इस पर पीयूष गोयल ने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब पेश किया। उन्होंने पत्रकार को एक ऑफर दिया, यह ऑफर था एक दिन के लिए रेल मंत्री बनने का। खबर के अनुसार पीयूष गोयल ने कहा कि फिल्म नायक की तरह एक दिन आप मेरी जगह लो और खुद नियम-कायदों को लागू करो। रेल मंत्री ने यह बात सिर्फ मजाक में नहीं कही, बल्कि रेल बोर्ड चेयरमैन को इस तरह का एक मॉक इवेंट भी आयोजित करने को कहा, ताकि हर किसी का मनोरंजन हो सके। 

इसके बाद उन्होंने कहा कि वह उसके सुझावों पर जरुर गौर करेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है जब गोयल ने इस तरह से मजाकिया अंदाज में किसी बात का जवाब दिया हो। खबर के अनुसार बीते दो महीने से ट्रेनों के देरी से रेलवे को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। कुछ ट्रेनों ने 50-50 घंटे देरी का रिकॉर्ड बनाया।

 मोदी कैबिनेट में अचानक फेरबदल, पीयूष गोयल नए वित्त मंत्री, स्मृति से छिना सूचना प्रसारण मंत्रालय

समय से चलने के लिए राजधानी सुपरफास्ट जैसी ट्रेनों की पहचान रही,मगर वह भी देरी का शिकार कई मौकों पर होती रहीं। हालांकि हाल ही में हुई एक बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस तर्क को मानने से इन्कार करते हुए कहा कि ट्रेनों के संचालन में देरी के पीछे मरम्मत की बात करना सिर्फ बहाना है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को साफ हिदायत दी थी कि अगर उन्होंने ट्रेनों का समय से संचालन नहीं कराया तो उनके प्रमोशन रोक दिए जाएंगे।

Web Title: piyush goyal offered that the journalist become railway minister for a day like in the movie nayak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे