फाइजर ने भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का आवेदन वापस लिया

By भाषा | Updated: February 5, 2021 13:36 IST2021-02-05T13:36:31+5:302021-02-05T13:36:31+5:30

Pfizer withdraws application to approve emergency use of its Kovid-19 vaccine in India | फाइजर ने भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का आवेदन वापस लिया

फाइजर ने भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का आवेदन वापस लिया

नयी दिल्ली, पांच फरवरी प्रमुख दवा कंपनी फाइजर ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिये दाखिल आवेदन वापस लेने का फैसला किया है।

फाइजर ऐसी पहली दवा कंपनी है, जिसने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। इससे पहले उसे ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी मिल चुकी थी।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ''फाइजर ने अपने कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी देने के विषय पर तीन फरवरी को भारतीय औषधि महानियंत्रक की विशेषज्ञ समिति की बैठक में भाग लिया था। बैठक में हुई चर्चा और अपनी समझ के आधार पर कंपनी ने अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया है।''

बयान में कहा गया है कि फाइजर डीजीसीआई के संपर्क में रहेगी और अतिरिक्त जानकारी के बाद मंजूरी के लिये दोबारा आवेदन करेगी। कंपनी ने दिसंबर 2020 में यह आवेदन दाखिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pfizer withdraws application to approve emergency use of its Kovid-19 vaccine in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे