सैन्य अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाला व्यक्ति अयोध्या से गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 16, 2020 10:43 PM2020-11-16T22:43:39+5:302020-11-16T22:43:39+5:30

Person who cheated people by becoming a military officer arrested from Ayodhya | सैन्य अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाला व्यक्ति अयोध्या से गिरफ्तार

सैन्य अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाला व्यक्ति अयोध्या से गिरफ्तार

अयोध्या, 16 नवंबर उत्तर प्रदेश प्रदेश पुलिस ने स्वयं को सैन्य अधिकारी बताकर सेना में भर्ती कराने का वादा करके लोगों से कथित रूप से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू लाल (26) लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक है और एनसीसी का पूर्व कैडेट है। वह 2017 तक महाराष्ट्र के पुणे में एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन का काम करता था।

पुलिस ने बताया कि लाल ने खुद को भारतीय सेना का कैप्टन बताकर 10 से ज्यादा युवकों को सेना में भर्ती का झांसा देकर उनसे करीब सात लाख रुपये ठगे हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से सेना की वर्दी, फर्जी पहचानपत्र, मुहर और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी नासिक, देहरादून, बरेली, अमेठी, आगरा, लखनऊ और फैजाबाद में सेना की भर्ती रैलियों में गया और वहां उन युवकों की पहचान करता था जिन्हें ठगा जा सके।

पीटीआई-भाषा से बातचीत में अयोध्या के पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार ने बताया, ‘‘सैन्य खुफिया विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर हमने एक बहरुपिया को गिरफ्तार किया है जो खुद को सेना का अधिकारी बताता था।’’

फैजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के अनुसार, आरोपी उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र में अकोहरी गांव का रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person who cheated people by becoming a military officer arrested from Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे