पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की दमदार सफलता, अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कह दी ये बात

By भाषा | Published: May 2, 2021 02:10 PM2021-05-02T14:10:48+5:302021-05-02T14:47:53+5:30

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए नतीजे उत्साहित करने वाले हैं। पार्टी एक बार फिर राज्य में सत्ता पर काबिज होती दिख रही है। ऐसे में अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है।

People of Bengal gave a befitting reply to BJP: Akhilesh | पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की दमदार सफलता, अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कह दी ये बात

पश्चिम बंगाल के आ रहे नतीजों पर अखिलेश यादव ने दी ममता बनर्जी को बधाई (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल में तृणमूल रुझानों में बहुमत के पार, अखिलेश यादव ने खास अंदाज में दी ममता बनर्जी को बधाईअखिलेश ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा और एक ममता बनर्जी के साथ अपनी तस्वीर भी ट्वीट कीअखिलेश ने लिखा- भाजपा को एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष का जवाब मिला है

लखनऊ: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में रविवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को विशाल बढ़त मिलने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज किया है।

अखिलेश ने एक ट्वीट कर कहा, "पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।"

उन्होंने इसी ट्वीट में कहा "ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है।"

यादव ने हैशटैग ‘दीदी_जिओ_दीदी’ का भी इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को कड़ी टक्कर देने का मंसूबा लिए भाजपा ने खासा आक्रामक चुनाव प्रचार किया था, मगर मतगणना के रुझानों में वह टीएमसी से काफी पीछे है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में दोपहर करीब ढाई बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। चुनाव आयोग के अनुसार 286 सीटों के रुझान आए हैं। इसमें तृणमूल 202 सीटों पर आगे है। भाजपा अभी 79 सीटों पर आगे है। 

Web Title: People of Bengal gave a befitting reply to BJP: Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे