अवैध शराब पकड़ने गये पुलिस दल पर लोगों ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: January 16, 2021 18:29 IST2021-01-16T18:29:50+5:302021-01-16T18:29:50+5:30

People attacked police team for catching illegal liquor, two policemen injured | अवैध शराब पकड़ने गये पुलिस दल पर लोगों ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

अवैध शराब पकड़ने गये पुलिस दल पर लोगों ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

राजगढ़ (मप्र) 16 जनवरी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में अवैध शराब बनाने वालों को पकड़ने के लिये शनिवार सुबह एक गांव में पहुंचे पुलिस दल पर शराब निर्माण करने वालों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।

सारंगपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) जॉयस दास ने बताया कि शनिवार सुबह को चार थानों के संयुक्त पुलिस दल ने पचौर थाना क्षेत्र के तहत कंजरपुरा गांव में अवैध शराब बनाने वालों के ठिकाने पर छापा मारा।

उन्होंने बताया कि छापे के दौरान अवैध शराब बनाने वालों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया। इससे दो सिपाई घायल हो गये।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद छापे के दौरान पुलिस दल ने शराब बनाने में इस्तेमाल सामग्री को नष्ट किया और सात लोगों को मौके से गिरफ्तार किया ।

दास ने कहा कि पत्थरबाजी के जवाब में पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

एसडीओपी पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक दर्जन लोगों के खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People attacked police team for catching illegal liquor, two policemen injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे