राजस्थानः डॉक्टरों ने कहा- अनलॉक के बाद लोग बरत रहे हैं लापरवाही, इसी कारण कोरोना केसेज में लगातार हो रही है वृद्धि 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 13, 2020 06:58 AM2020-09-13T06:58:47+5:302020-09-13T07:31:10+5:30

कोरोना के इस दौर में सावधानी का महत्व क्या है इसमें जरा सी भी लापरवाही बरतने पर क्या परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में देश के प्रख्यात विशेषज्ञ डॉक्टर से संवाद होगा।

people are acting negligent after unlocking, that is why there is a continuous increase in corona cases says Doctors | राजस्थानः डॉक्टरों ने कहा- अनलॉक के बाद लोग बरत रहे हैं लापरवाही, इसी कारण कोरोना केसेज में लगातार हो रही है वृद्धि 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsलॉकडाउन हटने के बाद कोरोना महामारी के केसेज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मशहूर डॉक्टर की राय के अनुसार अनलॉक के बाद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं।

जयपुरः लॉकडाउन हटने के बाद कोरोना महामारी के केसेज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मशहूर डॉक्टर की राय के अनुसार अनलॉक के बाद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं। लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना केसेज में लगातार वृद्धि हो रही है और डर घट रहा है। 

आमजन द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जो चिंता का विषय है। कोरोना से बचाव व सावधानी के लिए जन जागरूकता जरूरी है। कोरोना के इस दौर में सावधानी का महत्व क्या है इसमें जरा सी भी लापरवाही बरतने पर क्या परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में देश के प्रख्यात विशेषज्ञ डॉक्टर से संवाद होगा।

इस चर्चा का विभिन्न माध्यमों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि ग्राम पंचायत स्तर तक के लोग कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के साथ आमजन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के संभावित गंभीर परिणामों से रूबरू हो सकेंगे। 

डॉक्टर फेसबुक, यूट्यूब, ई-मित्र प्लस, वीडियो वॉल, वेबकास्ट और रीजनल टीवी चैनल्स के जरिए संवाद करेंगे। इस दौरान आमजन को कोरोना महामारी के बचाव व सावधानी के लिए जरूरी उपायों के बारे में बताएंगे। शहरी क्षेत्र के साथ ग्राम पंचायत स्तर तक के हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जाएगा।

जिन बिंदुओं पर परिचर्चा होनी है उनमें कोरोना की वर्तमान स्थित, राजस्थान सरकार के प्रयास और तैयारियां, बचाव एवं सावधानी के विकल्प और देश के प्रख्यात डॉक्टर्स की राय शामिल है।

Web Title: people are acting negligent after unlocking, that is why there is a continuous increase in corona cases says Doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे